आर्यन ड्रग्स केस में वानखेड़े के खिलाफ CBI का पर्दाफाश, 25 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप

सीबीआई की तरफ से आर्यन खान मामले में खुलासा किया गया है कि आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ वसूलने की साजिश की गई थी। इससे पहले समीर वानखेड़े की तरफ से आरोप लगाए गए थे और कहा था कि देशभक्ति करने का इनाम मिल रहा है।

News Jungal Desk: आर्यन खान ड्रग्स मामले में CBI की तरफ से खुलासा हुआ है। सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये वसूलने की साजिश हुई थी। अब इस मामले में इस केस के गवाह केपी गोसावी और उसके साथियों पर वसूली करने के आरोप लग रहेेेे हैं।

आरोप यह है कि जांच के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने केपी गोसावी और प्रभाकर सेल को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में गवाह बनने को कहा था। सीबीआई की तरफ से FIR में बताया गया है कि आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपए वसूलने का प्लान किया जा रहा था। इस केस के दौरान एक शख्स की आर्यन खान के साथ सेल्फी भी वायरल हुई थी, यह और कोई नहीं केपी गोसावी ही है।

यह FIR बीते सप्ताह दर्ज की गई थी, जिसमें वानखेड़े, एनसीबी के पूर्व एसपी विश्व विजय सिंह, एनसीबी के खुफिया अधिकारी आशीष रंजन और दो निजी व्यक्तियों – गोसावी और उनके सहयोगी संविल डिसूजा को आरोपी के रूप में नामित किया गया था। इसे आज यानी सोमवार को सार्वजनिक किया गया है।

इसके अलावा FIR में कहा गया है कि अक्टूबर 2021 में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ कार्रवाई के दौरान स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी को फ्रीहैंड करने की अनुमति दी गई थी।

देशभक्ति करने की सजा पा रहा हूं- वानखेड़े

इससे पहले वानखेड़े ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उन्हें देशभक्ति करने की सजा दी जा रही है। उनका यह बयान सीबीआई की कथित रूप से छापेमारी के बाद आया था। उन्होंने कहा था कि CBI के 18 अधिकारियों ने मेरे आवास पर छापा मारा और 12 घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली गई है। उन्हें 23 हजार रुपए और चार संपत्ति के कागजात मिल चुके हैं। यह संपत्ति मेरी सेवा में शामिल होने से पहले की है।

Read also: ‘मेरे पक्ष में हैं ज्यादा विधायक’, सिद्धारमैया के बयान ने कांग्रेस में मचाई हलचल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *