सीबीआई (CBI) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. यह समन तेजस्वी यादव से जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए जारी किया गया है. लिहाजा इसी मसले पर आगे की पूछताछ के लिए (Questioning in Land For Job Scam) उन्हें बुलाया गया है.
जमीन के बदले नौकरी केस में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पूछताछ के लिए समन (CBI has summoned Tejaswi Yadav) जारी किया है. दरअसल सीबीआई की टीम तेजस्वी यादव से जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ करके जानकारी इकट्ठा करना चाहती है. लिहाजा इसी मसले पर आगे की पूछताछ के लिए (Questioning in Land For Job Scam) उन्हें सीबीआई की टीम द्वारा बुलाया गया है.
सीबीआई मुख्यालय में कार्यरत सूत्रों के मुताबिक शनिवार 11 मार्च को तेजस्वी यादव पूछताछ की प्रक्रिया में हिस्सा लेने दोपहर दो बजे तक आ सकते हैं. हालांकि दूसरी तरफ देखा जाए तो तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी आवास में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (Directorate of Enforcement,ED) द्वारा कई लोकेशन्स पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से सर्च ऑपरेशन की प्रक्रिया चल रही है.
बता दें, इससे पहले शुक्रवार को ईडी (ED) द्वारा नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाला’ मामले में धनशोधन संबंधी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को बिहार के कई शहरों एवं कई अन्य जगहों पर छापेमारी की गई. छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तीन पुत्रियों और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के परिसरों में भी की गई. एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि छापों के दौरान 53 लाख रुपये नगद, 1900 अमेरिकी डॉलर, करीब 540 ग्राम स्वर्ण और सोने के 1.5 किलोग्राम जेवरातों को जब्त किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि दक्षिण दिल्ली के एक घर में तलाशी ली गई जहां लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के वर्तमान में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद थे.
सीबीआई के सूत्रों की अगर मानें तो आज दोपहर दो बजे तक तेजस्वी यादव पूछताछ की प्रक्रिया के लिए सीबीआई के दफ्तर में जा सकते हैं. बता दें, सीबीआई द्वारा पिछले महीने 24 फरवरी को भी तेजस्वी यादव को बुलाया गया था, लेकिन किसी करणवश तेजस्वी यादव पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय नहीं जा सके थे.
Read also: बार-बार डिस्प्रिन लेने से किडनी हो सकती है फेल, जानें फायदे-नुकसान