CCSU News: बिना आईकार्ड अब नहीं होगी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में इंट्री,जाने क्यो लिया गया ये फैसला

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ संबंधित महाविद्यालय के जो भी छात्र-छात्राएं अपने किसी भी कार्य से अगर विश्वविद्यालय आएं. ऐसे सभी छात्र छात्राओं को आईकार्ड लाना अनिवार्य होगा

News jungal desk : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की जल्द विश्वविद्यालय परिसर में बिना आईकार्ड के एंट्री नहीं होगी । और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए अब परिसर में आईकार्ड अनिवार्य कर दिया गया है । और जिसके लिए संबंधित विभागों के अध्यक्षों को भी प्रॉक्टर प्रशासन की तरफ से पत्र लिख दिया गया है । और जिससे कि जिन छात्र-छात्राओं के पास आई कार्ड ना हो उनके भी आई कार्ड बनाए जाएं ।

सीसीएसयू से संबंधित कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राएं प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पहुंचते हैं । और ऐसे में उन छात्र-छात्राओं को भी विश्वविद्यालय में किस विभाग में काम है । उसके लिए अपने कॉलेज के प्रिंसिपल की लिखित परमिशन लानी होगी । और उसके बाद उनका प्रवेश हो पाएगा । इतना ही नहीं मुख्य द्वार पर नाम सहित अन्य सभी प्रकार की एंट्री भी करनी होगी ।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है । और पिछले एक माह के दौरान देखा गया था. विश्वविद्यालय के अंदर और बाहर बाहरी तत्वों द्वारा तमंचा से फायरिंग और मारपीट की घटना की गई थी । और जिसको लेकर विश्वविद्यालय परिसर के स्टूडेंट ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इन बातों को लेकर नाराजगी जताई थी ।

स्टूडेंट भी कर रहे हैं प्रशासन का सहयोग

सीएसयू द्वारा जो आईकार्ड को लेकर फैसला लिया गया है । और उसकी स्टूडेंट भी सहारना करते हुए नजर आ रहे हैं । और स्टूडेंट का कहना है कि जिस तरीके से बाहरी तत्वों का विश्वविद्यालय परिसर में आना-जाना बढ़ गया है । और ऐसे में विश्वविद्यालय की पहल अच्छी है लेकिन यह सब सिर्फ कुछ दिनों तक नियमित रूप से इसका पालन होना चाहिए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top