CDSL Bonus Share : CDSL बोर्ड ने शनिवार 24 अगस्त को बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट निर्धारित की थी, लेकिन शनिवार को शेयर बाजार में अवकाश होने के कारण शुक्रवार को ही स्टॉक एक्स बोनस ट्रेड कर रहा है |
कारोबार के आखिरी दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है | नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बेंचमार्क निफ्टी 34 प्वाइंट तेजी के साथ 24845 के लेवल (nifty share price today) पर खुला |
जबकि सेंसेक्स 112 अंकों की बढ़त के साथ 81166 के लेवल (stock market today) पर खुला | आज के कारोबार की शुरुआत के बाद सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) के शेयरों ने शानदार तेजी दर्ज की है |
यह स्टॉक आज एक्स बोनस ट्रेड कर रहा है | CDSL के शेयर आज 6 प्रतिशत तेज होकर 1,558.85 इंड्राडे हाई लेवल (cdsl share price) को टच किया है |
Read More : Stock Market Crash: शेयर मार्केट में आया तूफ़ान, Nifty 50 के स्टॉक्स को हुआ भारी नुकसान!
1 बोनस शेयर देगी कंपनी (CDSL Bonus Share Ratio)
हालांकि शेयरधारकों को बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट के अनुसार ही इश्यू किए जाएंगे | बता दें कि T+1 ढांचे के तहत, रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट आमतौर पर एक ही होती है, हालांकि बाजार में अवकाश होने के कारण यह अलग-अलग हो जाती है |
बीते महीने कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर का ऐलान किया था | मतलब कंपनी अपने शेयरधारकों को 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री देगी | सामने आई जानकारी के मुताबिक, सीडीएसएल पहली बार बोनस शेयर इश्यू करेगी | बता दें कि रिकॉर्ड डेट से पहले 12 कारोबारी सत्रों में से 10 में स्टॉक में तेजी दर्ज (cdsl bonus issue news) की गई है |
Read More : ITC Share News : बजट के बाद ITC के शेयर में आयी भारी उछाल
तिमाही रिजल्ट में शानदार बढ़त (CDSL Share Q1 Results)
वित्त साल 2024-25 की पहली तिमाही के लिए CDSL ने 82.4% साल-दर-साल बढ़त के बाद 134 करोड़ रुपये टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) दर्ज किया है, जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू साल-दर-साल 72% बढ़कर 257 करोड़ (cdsl bonus share news) रुपये हो गया |
Read More : First Cry IPO :शेयर बाजार में First Cry के शेयर ने की मजबूत शुरुआत