Site icon News Jungal Media

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज एवं रोटरी क्लब में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Report : Jagdeep Awasthi

News Jungal Desk : कानपुर जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज एवं रोटरी क्लब कानपुर के सौजन्य से स्त्री एव प्रसूति रोग विभाग में विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉक्टर नीना गुप्ता के निर्देशन में सर्वाइकल कैंसर cervical cancer जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । डॉक्टर नीना गुप्ता ने बताया की हर 8 मिनट में एक महिला की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर के पीड़ित होने से होती है .अथवा 80 से 90% सर्वाइकल कैंसर के मरीज लो टू मिडल इनकम देशों में पाए जाते हैं। इसका मुख्य कारण समाज में अज्ञानता है । इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य आरएस ग्रोवर ,आएन तिवारी ,पी एन जैन,दीपक अग्रवाल, सुशील चक, गौरव तिवारी, शिवांगी लूथरा , किरण द्विवेदी, मोनाक अवस्थी और डॉक्टर रश्मि गुप्ता भी उपस्थित रहे। डाक्टर नीना गुप्ता ने बताया कि हमारे विभाग में आईआईटी कानपुर के साथ सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग पर शोध चल रहा है अथवा प्रेगनेंसी में भी स्क्रीनिंग प्रोग्राम किया जा रहा है । इन दोनों शोधों के कारण भविष्य में मरीजों को अत्यंत ही लाभ होगा एवं इस बीमारी को जल्दी से पकड़ा जा सकेगा और उसकी पूर्ण तरीके से उपचार संभव हो पाएगा।इस कार्यक्रम में डॉक्टर दिव्या द्विवेदी द्वारा मरीजों को सर्वाइकल कैंसर की screening एवं उसके उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक विवरण किया गया। डॉ नीना गुप्ता, डॉ पाविका लाल एवं डाॅ सुचिता त्रिपाठी द्वारा बच्चेदानी के मुहाने की जांच कॉलपोसकोपी के द्वारा की गई एवं कुछ मरीजों का थर्मल कुगुलेशन जो एक आधुनिक मशीन है उससे उपचार भी किया गया। यह कार्यक्रम अत्यंत ही सफल रहा और इसमें सौ मरीजों ने प्रतिभाग लिया।

यह भी पढ़े : प्रियंका वाड्रा यूपी की इस सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव, सक्रिय कांग्रेस !

Exit mobile version