Site icon News Jungal Media

हिमाचल के सामने ‘पहाड़’ जैसी चुनौती, आपदा ने प्रदेश में मचाई तबाही

हिमाचल में 24 जून से लेकर अब तक 327 लोगों की मौत हो चुकी है. इन आपदाओं में 318 घायल हो चुके हैं. इस बार 41 साल बाद राज्य में बादल आफत बनकर बरसे हैं. राज्य में अभी तक कुल 113 लैंड स्लाइड और 58 फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

News Jungal Desk : हिमाचल में 24 जून से लेकर अब तक 327 लोगों की मौत हो चुकी है । और इन आपदाओं में 318 घायल हो चुके हैं । और इस बार 41 साल बाद राज्य में बादल आफत बनकर बरसे हैं । राज्य में अभी तक कुल 113 लैंड स्लाइड और 58 फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आ चुकी हैं । और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में 17 अगस्त को भी संकट के काले बादल छाए हुए हैं । स्थानीय प्रशासन ने सुबह साढ़े 7 बजे से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है । स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन राशन की किट्स तैयार की हैं । और ये किट्स मंड में फंसे लोगों तक हेलीकॉप्टर से भेजी जाएंगीं । ताकि, बीते चार दिनों से बाढ़ग्रस्त इलाके में बचे लोगों की भूख से मरने की नौबत न आए ।

Read also : बजरंग पूनिया को किस बात का सता रहा डर? क्या होगा अगर बृजभूषण सिंह के लोग चुनाव जीत गए

Exit mobile version