News Jungal Media

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक खेला जाएगा।

टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी

चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका दिया है जिन्होंने हाल ही में वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।

इसे भी पढ़ें : Smriti mandhana: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, हरमनप्रीत का तोड़ा रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और दोनों के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मार्च को अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगा।

टीम में शामिल और बाहर हुए खिलाड़ी

सिराज, सैमसन और रेड्डी को नहीं मिली जगह: मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन और नीतीश रेड्डी इस बार टीम में अपनी जगह बनाने में असफल रहे हैं।

यशस्वी जायसवाल पर भरोसा: युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को वनडे फॉर्मेट में शामिल किया गया है।

कुलदीप यादव की वापसी: कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।


शमी की वापसी :तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में फिर से मौका दिया गया है।



चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम


रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल (उपकप्तान)
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल
हार्दिक पांड्या
अक्षर पटेल
वॉशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह
यशस्वी जायसवाल
ऋषभ पंत
रवींद्र जडेजा

भारत का पूरा कार्यक्रम

20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)
23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
02 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड (दुबई)
09 मार्च: फाइनल


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप चरण में 12 मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे।

Exit mobile version