आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि हनुमान चालीसा की चार ऐसी चौपाइयां का जप 108 बार करने से व्यक्ति की तमाम परेशानियां दूर होने लगते हैं तो चलिए जानते हैं.
News Jungal Desk : सनातन धर्म के अनुसार देवी देवताओं की पूजा आराधना करना उनके मंत्रों का जाप करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक मंत्रों का जाप करने से विभिन्न तरह के कष्ट से मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं सनातन धर्म Religion में मंत्र का जाप करना काफी शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक कलयुग में हनुमान को राजा कहा जाता है और कलयुग में हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं जो जातक के सभी तरह के कष्ट को दूर करते हैं. सप्ताह के सातों दिनों में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित रहता है.
हनुमान भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय भी करते हैं. लेकिन अगर प्रत्येक दिन और खास कर प्रत्येक मंगलवार अगर हनुमान जी की चालीसा का पाठ करने से जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियां और समस्या का हल मिल जाता है. इतना ही नहीं अगर भक्त सच्चे मन से हनुमान जी को याद करते हुए उनकी चालीसा का पाठ करते हैं तो सभी प्रकार के कष्ट भी दूर हो जाते हैं. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि हनुमान चालीसा की चार ऐसी चौपाइयों का जप 108 बार करने से व्यक्ति की तमाम परेशानियां दूर होने लगती हैं. तो चलिए जानते हैं .
डर और भय दूर करने के लिए
जिस भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का डर सताए तो उसे हनुमान चालीसा की इस चौपाई का जाप करना चाहिए” भूत पिशाच निकट नहीं आवे. महावीर जब नाम सुनावे.
शक्ति की प्राप्ति के लिए
यदि किसी व्यक्ति को शक्ति की प्राप्ति करनी है तो हर रोज ब्रह्म मुहूर्त में आधा घंटा हनुमान चालीसा के इस चौपाई का 108 बार जाप करें “अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता. अस बर दीन जानकी माता”
धन विद्या प्राप्ति के लिए करें ये जाप
धन या विद्या संबद्धि किसी भी परेशानी को दूर करना हो तो इस चौपाई यह बिद्यबान गुनी अति चातुर. रामकाज करीबे को आतुर. मंत्र का 108 बार जाप करें.
यह भी पढ़े : हर दिन कीवी फल को खाने के हैं ये बेहतरीन फायदे, जानें इसके फायदे!