मुख्यमंत्री ने औरैया को दी करोड़ों की सौगात, बोले- विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है डबल इंजन की सरकार

News Jungal Desk Kanpur : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को औरेया पहुंचे और वहां पहुंच कर उन्होंने ने करोडों रूपये की अलग अलग परियोजनायों का तोहफा दिया । औरेया में 688 करोडं रूपये योजनाओं के लिथ दिया । इनमें 438 करोड़ की 64 परियोजनाओं का शिलान्यास किया । और साथ ही 238 अरब की परियोजनाओं का लोकर्पण किया । साथ ही योगी आदित्यनाथ ने 3 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया और उन्हे पायल पहनाई । छात्र छात्राओं को फोन टैबलेट भी वितरित किया । और तिरंगा मैदान में महिलाओं को संबोधित किया । महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में महिलाओं का सम्मान होता है । अन्य देशों जैसे बिट्रेन में महिलाओं को बाद में सम्मान मिलना शुरू हुआ है , पहले भारत में महिलाओं को सम्मान दिया गया है । डबल इंजन की सरकार विकास के कार्यो को आंगे बढा रही है .और महिलाओं की सुरक्षा और बेटी पढाओं और बचाओं पर काम जारी है । अब कहीं भी बेटियों को पेट में नही मारा जायेगा ।

यह भी पढे : कानपुर:मुख्यमंत्री पहुंचे किदवई नगर, पहुंचा योगी का उड़ान खटोला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top