News Jungal Media

Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या , प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं। यहां पर वह विकास परियोजनाओं को लेकर अफसरों के साथ चर्चा करेंगे और स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

News jungal desk: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंच गए। करीब साढ़े चार घंटे नगर में रहने के दौरान वह यहां चल रही प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे और निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा 30 दिसंबर को है। वह यहां एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के साथ अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाले हैं इसके साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं। इसे लेकर पिछले एक सप्ताह से तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी सारी तैयारियों को परखेंगे। इस दौरान वह रामलला के दर्शन पूजन भी करेंगे।

Read also: देश में एक बार फिर तेजी से फैल रहा है कोरोना, केरल में 300 नए मामले आए सामने,3 की मौत…

Exit mobile version