उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्र बताते हैं कि दोनों के बीच श्रीरामलला मंदिर के उद्घाटन को लेकर चर्चा हो सकती है. सूत्र बताते हैं कि ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 21 से 23 जनवरी के बीच की तारीख को मंदिर का उद्घाटन हो सकता है. ये तारीखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दी गई हैं ।
News jungal desk :– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 सितंबर की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं । और सूत्र बताते हैं कि सीएम योगी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अयोध्या राममंदिर के उद्घाटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सकते हैं । बता दें, अयोध्या में बने विशाल रामलला मंदिर के शुभारंभ का मुहूर्त भी करीब-करीब तय हो गया है । साल 2024 के जनवरी महीने में मंदिर का उद्घाटन होगा । सूत्र बताते हैं कि ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 21 से 23 जनवरी के बीच की तारीख को मंदिर का उद्घाटन हो सकता है । ये तारीखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दी गई हैं । और वे खुद इन तारीखों का चयन करेंगे, ताकि इस भव्य कार्यक्रम में शामिल हो सकें ।
दूसरी ओर, रामलला मंदिर के उद्घाटन को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) अलग योजना बना रहा है । वीएचपी का मानना है कि इस भव्य कार्यक्रम में उन लोगों को किसी न किसी तरीके से शामिल करना चाहिए । जिन्होंन मंदिर के लिए आर्थिक सहायता दी है । चूंकि, जिस दिन कार्यक्रम होगा उस दिन वहां सीमित संख्या में ही लोगों को जाने दिया जाएगा । और इसलिए वीएचपी की योजना है कि पूरे देश में जहां-जहां बड़े मंदिर हैं, वहां-वहां रामलला मंदिर के उद्घाटन को लाइव दिखाया जाए । और इस तरह सभी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं । और लोग न केवल इसमें शामिल हो सकेंगे, बल्कि अपने-अपने हिसाब से पूजा-पाठ भी कर सकेंगे ।
एक हजार मंदिरों में हो सकता है लाइव प्रसारण
बताया जाता है कि वीएचपी ने इसके लिए देश के करीब एक हजार बड़े मंदिरों की पहचान कर ली है । और इन मंदिरों में रामलला का उद्घाटन और पूजा-अर्चन लाइव दिखाया जाएगा । और इस लाइव प्रोग्राम के साथ-साथ वीएचपी यह भी कोशिश करेगी कि अलग-अलग बंटा हिंदू समुदाए रामलला मंदिर के उद्घाटन अवसर पर एक हो जाए. राम मंदिर आंदोलन के 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से भागीदारी की थी. इसी तरह 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के तहत श्रद्धा के अनुसार दान दिया. बता दें, पूरा देश इस बात का इंतजार कर रहा है कि श्रीराम के मंदिर का उद्घाटन जल्द से जल्द हो. लोग इस पल के साक्षी बनना चाहते हैं ।
Read also : ओडिशा :आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत, 2 घंटे में 61 हजार बार गिरी आकाशीय बिजली