Site icon News Jungal Media

China: हिंद महासागर में मछली पकड़ने गयी नौका डूबी, 39 लोग लापता

 चीन की मछली पकड़ने वाली एक नाव हिंद महासागर में डूब गई। बताया जा रहा है कि नाव पर सवार क्रू मेंबर्स समेत अन्य लोग लापता हैं।

News Jungal Desk : चीन की मछली पकड़ने वाली एक नाव हिंद महासागर में डूब गई। और बताया जा रहा है कि नाव पर सवार क्रू मेंबर्स समेत अन्य लोग लापता हैं। ब्रॉडकास्टर चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) के मुताबिक, घटना मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हुई। क्रू मेंबर में चीन के 17, इंडोनेशिया के 17 और फिलीपींस के पांच लोग शामिल थे।

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली किआंग ने विदेशों में चीनी राजनयिकों के साथ-साथ कृषि और परिवहन मंत्रालयों को लापता लोगों की तलाश में सहायता करने का आदेश दिया है।

जानकारी के मुताबिक, शांडोंग प्रांत में स्थित पेंगलाई जिंगलू फिशरी कंपनी लिमिटेड के स्वामित्व वाली मछली पकड़ने वाली नाव ‘लुपेंग युआनयू 028’ मंगलवार तड़के डूब गई। चीन के समुद्री खोज और बचाव केंद्र ने दुर्घटना के बारे में संबंधित देशों को सूचित किया है।

Read also : Ayodhya News: सरयू किनारे 500 एकड़ में बनेगी सोलर सिटी,बिजली समस्या और जरूरत अब होगी खत्म

Exit mobile version