Site icon News Jungal Media

chocolate day : अपने प्रिय मित्र को चाॅकलेट देकर यूं करें प्यार का इजहार !  

वैलेंटाइन डे वीक का आज तीसरा दिन चाॅकलेट डे के रूप में मनाया जाता है । इस दिन अपने प्रिय मित्र को चाॅकलेट खिलाकर लव लाइफ अच्छी रखें ।

वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है । वैलेटाइन डे वीक valentine day week का आज तीसरा दिन यानी 9 फरवरी को चाॅकलेट डे के तौर पर मनाया जाता है । इसके एक दिन पहले प्रपोज डे में लोग अपने क्रश को प्रपोज करते है ,और अगर आपका प्रपोजल स्वीकार करती है तो,उसके दुसरे दिन अपनी प्रिय मित्र को चाॅकलेट डे में उसको एक अच्छी उसकी पसन्द की चाॅकलेट देकर उसे खुश करते है । अपने दिल की इच्छा पूर्ण होने पर लोग मुॅह मीठा कराते है । इसीलिए चाॅकलेट खिलाने कहते है प्यार बढ़ता है । चाॅकलेट chocolate को रिश्ते में मिठास लाने की एक वजह माना जाता है।चाॅकलेट और प्यार के कनेक्शन को लेकर कई शोध हुए है। जिनके मुताबिक माना गया है कि चाॅकलेट खाने से लव लाइफ अच्छी रहती है । वैज्ञानिकों के आधार पर पर समझें तो चाॅकलेट में मौजूद थियोब्रोमाइन और कैफीन दिमाग में एंडोरफिन रिलीज करते है,जिससे मन और शरीर आराम महसूस करता है। चाॅकलेट अपकी सेहत और लव लाइफ के लिए इतनी फायदेमंद है तो उसे खास तरीके से जरूर मनाए इस दिन की शुरूआत सुबह सवेरे अपने पार्टनर को चाॅकलेट देकर करें ।अपनी प्रेमिका को शाम को चाॅकलेट देकर उन्हे सरप्राइज कर सकते है ।

Read also: दो दिवसीय लखनऊ दौरे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , राजधानी को मिलेगी बड़ी सौगात

Exit mobile version