चुनाव 2024 : भारत चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है । महाराष्ट्र में तेरह सीटें, उत्तर प्रदेश में 14 सीटें, पश्चिम बंगाल में सात सीटें, बिहार में पांच सीटें , झारखंड में तीन सीटें , पांच सीटें ओडिशा में और जम्मू – कश्मीर तथा लद्दाख में एक- एक सीट पर चुनाव 2024 का मतदान होना है । वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे खत्म होगी |
India Election 2024 Phase 5 Voting : छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है | महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं | मतदान प्रातः 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा |
लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
- इस चरण में दो ‘हाईप्रोफाइल ‘ सीटों – रायबरेली और अमेठी पर भी वोटिंग हो रही है | रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं ।
- पांचवें चरण के मतदान में जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें से 40 से ज्यादा सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( एनडीए ) की हैं | पांचवें चरण में , 4.26 करोड़ से अधिक महिलाएं और 5,409 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता, साथ ही 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं , और 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं |
- चुनाव 2024 के पांचवें चरण में कई केंद्रीय मंत्री प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं | इनमें राजनाथ सिंह (लखनऊ, उत्तर प्रदेश), पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर, महाराष्ट्र), साध्वी निरंजना ज्योति (फतेहपुर, यूपी) और शांतनु ठाकुर (बंगावां, पश्चिम बंगाल), एलजेपी (रामविलास ) नेता चिराग पासवान (हाजीपुर, बिहार) शामिल हैं। ), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र) और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण, बिहार)।
- उत्तर प्रदेश (UP Lok Sabha Election) में इस चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों मोहनलालगंज (आरक्षित), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (आरक्षित), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (आरक्षित), बाराबंकी (आरक्षित), फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा में मतदान हो रहा है |
- केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी (Rahul gandhi), नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका प्रतिनिधित्व उनकी मां सोनिया गांधी 2004 से कर रही थीं | बीजेपी ने इस सीट से उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है |
- अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Zubin Irani) चुनावी रणभूमि में हैं तो वहीं कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है | 2019 के लोकसभा चुनाव में ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी में हराया था | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चौथी बार चुनाव मैदान में हैं । उनका मुकाबला सपा के मौजूदा विधायक ( लखनऊ मध्य से) रविदास मेहरोत्रा से है ।
- जम्मू – कश्मीर के बारामूला में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं | इस सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (omar abdullah) भी चुनाव लड़ रहे हैं | यह चुनावी क्षेत्र 17.37 लाख मतदाताओं के लिए वोट डालने का पात्र है । लद्दाख में कांग्रेस उम्मीदवार सेरांग नामग्याल, बीजेपी के थुपस्तान छेवांग, निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व बागी नेता हाजी हनीफा जान के बीच कड़ी टक्कर है |
- पश्चिम बंगाल में सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है | राज्य की बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, सेराम्पुर, हुगली और आरामबाग लोकसभा सीट पर मतदान है | बैरकपुर में भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह (Arjun Singh) का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के पार्थ भौमिक और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के देबदूत घोष से है |
- बिहार की पांच लोकसभा सीटों- सारण, मुजफ्फरपुर , हाजीपुर, सीतामढी और मधुबनी पर वोटिंग (Bihar Lok Sabha Chunav Live Voting) हो रही है | हाजीपुर से चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं | “
- झारखंड में तीन लोकसभा सीटों और एक गांडेय विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव में मतदान हो रहा है | ओडिशा के 35 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है, जहां बीजद अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Shri Naveen Patnaik) उम्मीदवारों में शामिल हैं |
Read also : LS Election : पवन सिंह की मां भी चुनावी मैदान में, इस चर्चित सीट से किया नामांकन; जानें क्यों लिया फैसला