कानपुर में होगी “इनविजिबल मर्डर” की शूटिंग

डाइरेक्टर चित्रांशु श्रीवास्तव
  • “गैंग्स ऑफ वासेपुर” के कलाकार पहुंचेंगे कानपुर
  • शहर के कलाकारों को भी मिलेगा अभिनय करने का मौका

कानपुर । एक बार फिर से तैयार है एक नयी फीचर फिल्म की शूटिंग के लिए। कानपुर शहर के कई फेमस लोकेशन पर फीचर फिल्म इनविजिबल मर्डर की शूटिंग होने वाली है। जिसमें गैंग्स ऑफ वासेपुर के कलाकार सत्यकाम आनन्द लीड रोल में दिखेंगे। जिसकी शूटिंग के लिए टीम जल्द ही मुम्बई से कानपुर आने वाली है।
फिल्म के राइटर और डाइरेक्टर चित्रांशु श्रीवास्तव हैं। वहीं इस फीचर फिल्म के कास्टिंग डाइरेक्टर और प्रोडक्शन हेड की भूमिका आसिम जाफरी निभा रहे हैं। बताते चलें कि निर्देशक चित्रांशु श्रीवास्तव वर्ष 2023 में बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं। चित्रांशु श्रीवास्तव म्यूजिक वीडियो कहीं न लगे में असिस्टेंट डाइरेक्टर तथा बॉलीवुड फिल्म कैसी ये डोर में हेड ऑफ प्रोडक्शन रहे हैं, इस फिल्म में सीनियर कलाकार बृजेंद्र काला अभिनय करते दिखेंगे।

कानपुर में शूट होने जा रही इस फिल्म में आकर्षण का केंद्र अभिनेता सत्यकाम आनन्द होने वाले हैं। सत्यकाम आनन्द को फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में एमएलए जे0पी0 सिंह की भूमिका में देखा जा चुका है।

आसिम जाफरी

फिल्म इनविजिबल मर्डर के कास्टिंग डाइरेक्टर, को-प्रोड्यूसर व प्रोडक्शन हेड आसिम जाफरी हैं। आसिम जाफरी अब तक 15 से ज्यादा शॉर्ट फिल्मस का निर्माण कर चुके हैं। स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले सीरियल प्रतिज्ञा 2 व तेरी लाडली में असिस्टेंट कास्टिंग डाइरेक्टर रहे, वहीं अभिनेता रविकिशन अभिनीत फिल्म श्रगाल में उन्होंने कास्टिंग डाइरेक्टर व असिस्टेंट डाइरेक्टर की भूमिका निभाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top