News Jungal Media

एन्वेस्टर समिट कार्यक्रम में CM धामी बोले- उत्तराखंड देश का मुकुट,धामों का राज्य है

सीएम धामी ने एक कार्यक्रम में बोले -देश पर जवानी कुर्बान करने वाला राज्य उत्तराखंड है. हम इसे 5 सालों में और भी आंगे ले जाना है ।

News jungal desk : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून Dehradun में एक एन्वेस्टर समिट को लेकर कार्यक्रम में शामिल हुए.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने बयान दिया है.

कार्यक्रम के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने सभी देशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी । फिर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड तेजी से बढता हुआ राज्य है । हमारी उम्मींद से ज्यादा लोग निवेश कर रहे है. उत्तराखंड देश का मुकुट, धामों का राज्य है.

उत्तराखंड पर भगवान की कृपा है । देश पर जवानी कुर्बान करने वाला राज्य उत्तराखंड है, जिसे हमें 5 सालों में और भी आंगे ले जाना है ।हमने अपनी पॉलिसी में बहुत परिवर्तन किया है. उत्तराखंड तेजी से विकास के पथ पर चल रहा है.

यह भी पढे : इस पौधे के चमत्कार को जान कर हो जायेंगे हैरान,कई रोगों में है रामबाण

Exit mobile version