Site icon News Jungal Media

मानहानि केस में CM गहलोत की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दाखिल की रिपोर्ट; 1 जून को सुनवाई

Criminal Defamation Case केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के मानहानि के मामले पर आज यानी गुरुवार को राउज एवन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है।

News Jungal Desk: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मानहानि के मामले पर आज गुरुवार को राउज एवन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा कोर्ट में जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है।

जांच रिपोर्ट को कोर्ट ने स्वीकारा

दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अब न्यायालय दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट पर विचार करेगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समन जारी हो या नहीं, इस पर आदेश दिया जा सकता है। मामले की अगली सुनवाई 1 जून को होगी।

इससे पहले कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच के आदेश जारी किए थे। कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर जांच की पूरी निगरानी करेंगे।

Read also: नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होगी नवीन पटनायक की BJD और YSR कांग्रेस

Exit mobile version