News Jungal Media

CM नीतीश करेंगे आज से बिहार में जातीय जनगणना के दूसरे चरण की शुरुआत,पूछे जाएंगे ये सवाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर से जातीय जनगणना के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। और मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में 15 अप्रैल से 15 मई तक जाति आधारित गणना की जाएगी. इस दौरान घर-घर जाकर लोगों से 17 सवाल पूछे जाएंगे ।

News Jungal Desk: बिहार में जातिगत जनगणना (Caste Census) का पहला चरण पूरा हो चुका है । और वहीं आज से  जाति आधारित गणना के दूसरे चरण (Second Phase of Caste Census) की शुरुआत हो रही है ।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बख्तियारपुर से जातीय जनगणना के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे । और मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में 15 अप्रैल से 15 मई तक जाति आधारित गणना की जाएगी । इस दौरान घर-घर जाकर लोगों से 17 सवाल पूछे जाएंगे ।

दरअसल जाति आधारित गणना का दूसरा चरण सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है । और इस कार्य को अंजाम देने वाले जो प्रगणक हैं । कुल 17 सवाल की लिस्ट लेकर आपके घर तक पहुंचेंगे और उनकी सवालों से जुड़ी जानकारी आपसे मांगेंगे और ऐसे में इस दौरान क्या-क्या और कितने तरह के सवाल पूछे जाएंगे इसकी जानकारी आप इस खबर में प्राप्त कर सकते हैं ।

इन सवालों का देना होगा जवाब 

आपके परिवार के सदस्यों का नाम क्या है?
आपके पिता या पति नाम क्या है?
घर और परिवार का जो मुखिया है उससे आपका संबंध क्या है?
आपकी आयु क्या है?
आपका लिंग क्या है?
आप शादीशुदा है या नहीं?
आप किस धर्म से हैं?
आपकी जाति क्या है?
आप कितने पढ़े लिखे है?
आप क्या करते है? इसकी पूरी जानकारी दें.
आपकी आवासीय स्थिति क्या है, आप स्थायी तौर पर रहते है या अस्थायी?
आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है या नहीं?
आपके पास किसी तरह के वाहन है या नहीं?
आपके पास खेती लायक़ ज़मीन है या नहीं अगर है तो कितनी?
आपके पास कितनी आवासीय भूमि है?
आपके आय के कितने स्रोत है?

मासिक आय की भी देंगी होगी जानकारी 

इसके साथ ही आपकी मासिक आय कितनी है । और आपको यह भी बताना होगा कि आपके परिवार के किसी सदस्य की अन्य जगह गणना तो नहीं हुई है और जिसकी घोषणा उस घर के मुखिया को करना होगा वहीं प्रगणक एक पेज पर परिवार की जो पूरी जानकारी लेंगे उस पर घर और परिवार के जो मुखिया होंगे उनके हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे ।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से की जाएगी गणना 
जाहिर है जातिगत गणना के दूसरे चरण में आपसे जुड़ी पूरी जानकारी प्रगणक के माध्यम से सरकार को प्राप्त हो जाएगी । और जातिगत गणना से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि जातिगत गणना के पहले चरण में जिन मकानों की गणना करी गई थी । उसी के सीरियल नंबर के आधार पर दूसरे चरण की गणना होगी । और यह भी जानकारी मिली की दूसरे चरण की गणना के दौरान ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन गणना का कार्य करा जाएगा । और इस दौरान लोगों से ली गयी जानकारी और हस्ताक्षर वाले कागजात को अपलोड किया जाएगा ताकि भविष्य में किसी तरह का कोई विवाद न हो और इस प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता भी दिखे है ।

Read also: PM Modi असम में बोले- पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया हम जो कहते हैं वो करते हैं…

Exit mobile version