यूपी में 35 करोड़ पौधे लगाकर प्रदेश को हरा-भरा सीएम योगी,हर जनपदों में होंगे पौधरोपण

इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बिजनौर व मुजफ्फरनगर में पौधरोपण करेंगे।

News Jungal Desk : योगी सरकार 35 करोड़ पौधे लगवाने जा रही है । इसमें से 30 करोड़ पौधे शनिवार व शेष 5 करोड़ पौधे स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लगेंगे। इसको देखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बिजनौर व मुजफ्फरनगर में पौधरोपण करेंगे। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल संस्कृति विश्वविद्यालय, छाता, मथुरा में पौध लगाएंगी। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे विदुर कुटी आश्रम बिजनौर व 12.30 बजे शुक्रतीर्थ मुजफ्फरनगर में पौधरोपण करेंगे। साथ ही योगी सरकार के मंत्री भी शनिवार को विभिन्न जनपदों में पौधरोपण करेंगे।

पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे योगी सरकार के मंत्री
शनिवार को होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्री अलग-अलग जनपदों में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज व कौशांबी,उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रायबरेली व बाराबंकी, काबीना मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व वन-पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना बिजनौर व मुजफ्फरनगर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या व अमेठी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ व गोरखपुर, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य झांसी व जालौन, वन-पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक सहारनपुर में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य मंत्री भी विभिन्न जनपदों में पौधरोपण करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि “हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी ऐसा करना चाहिए।” उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के इन विचारों को आत्मसात करते हुए आज ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ थीम पर प्रारंभ हो रहे ‘वृक्षारोपण जन अभियान-2023’ के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़े : मप्र बीजेपी अध्यक्ष ने लाड़ली बहना योजना को बताया गेमचेंजर, सरकार विरोधी लहर से किया इनकार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *