Site icon News Jungal Media

सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में किया दर्शन-पूजन

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने काशी प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव को शीश नवाया। सुबह काल भैरव मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री ने विधि-विधान से दर्शन-पूजन के साथ समस्त विघ्न बाधाओं के निवारण के लिए तेल चढ़ाया।

News Jungal Desk :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव को शीश नवाया। और सुबह काल भैरव मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री ने विधि-विधान से दर्शन-पूजन के साथ समस्त विघ्न बाधाओं के निवारण के लिए तेल चढ़ाया। और साथ ही सस्वर भैरवाष्टकम् स्तोत्र के बीच मंगल कामना के निमित्त आरती उतारी। और काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे मुख्यमंत्री ने शिखर को प्रणाम किया। और गर्भगृह में बाबा का दर्शन के साथ ही षोडशोपचार पूजन किया। सर्व मंगल कामना से दूध-जल से अभिषेक भी किया था ।

सावन की तैयारी हो सबसे न्यारी

मुख्यमंत्री योगी ने दर्शन-पूजन के बाद मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. सुनील कुमार वर्मा से सावन की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। और श्रद्धालुहित में की गई सुविधाओं के बारे में जाना-समझा।

बोला कि श्रद्धालुओं को बाबा तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। और उन्हें कतार में धूप व बरसात से बचाव व पानी के इंतजाम अवश्य कर लिए जाएं। और सीईओ डा. वर्मा ने बताया कि अबकी पिछले साल की अपेक्षा अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है।

4 जुलाई से हो रही सावन की शुरूआत

वास्तव में अबकी अधिमास के कारण सावन दो माह का पड़ रहा है। और इसकी शुरूआत चार जुलाई से हो रही है। और दो माह का सावन होने के कारण सोमवार आठ पड़ेंगे। इसमें पहला सोमवार 10 जुलाई, दूसरा 17, तीसरा 24, चौथा 31 जुलाई को तो पांचवां सात अगस्त, छठां 14, सातवां 21 व आठवां 28 अगस्त को पड़ रहा है।

पिछले साल सावन में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में एक करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया था। हालांकि सावन के सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होती है। और इसे देखते हुए अबकी बाबा को प्रिय मास में दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। इसे लेकर मंदिर प्रबंधन के साथ ही शासन-प्रशासन तक सतर्कता बरती जा रही है।

Read also : यूपी के इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा आने वाला हफ्ता

Exit mobile version