CM Yogi का त्रिपुरा दौरा,मुख्यमंत्री ने गोरक्षनाथ मंदिर में पूजन कर,भरेंगे चुनावी हुंकार

News Jungal Political Desk : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों 2दिवसीय त्रिपुरा दौरे पर हैं।आज बुधवार को सीएम योगी का दूसरा दिन है। मंगलवार को सीएम योगी CM Yogi ने भाजपा के पक्ष में कई जनसभाएं और रोड शो किया। त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों के लिए 16 फरवरी को वोटिंग होनी है।जिमसें सीएम योगी स्टार प्रचारक बन के वहां पहुंचे हैं।

यूपी सीएम योगी के त्रिपुरा दौरे का आज दूसरा दिन है। इन दौरान सीएम योगी कई जनसभाएं और रैली भी करेंगे।11बजे फटिक रॉय ग्राउंड में विजय संकल्प रैली होगी। जिसके बाद 2बजे सूर्यमानीनगर ग्राउंड में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया जायेगा । मजलिस रैली ग्राउंड में भी सीएम योगी जनरैली को संबोधित करेंगे।

सीएम योगी ने जनसभा से पहले अगरतला के धालेश्वर स्थित महायोगी श्री श्री गोरक्षनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। “सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऊँ नमो भगवते गोरक्षनाथाय, अगरतला के धालेश्वर स्थित महायोगी श्री श्री गोरक्षनाथ मंदिर में आज शिव अवतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”

सीएम ने कल ताबड़तोड़ रैलिया की और कहा की अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। वहीं वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना है। कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार करती रही और जनता के पैसों पर डकैती करती है। बीजेपी त्रिपुरा को हिंसामुक्त प्रदेश बनाएगी। कांग्रेस हमेशा सनातन का विरोध करती आयी है ,कांग्रेस रामसेतु का विरोध करती है। और राम को काल्पनिक बताती थी। उन्होने कहा कि बीजेपी विकास और सुरक्षा देती है, त्रिपुरा को केंद्र की हर योजना का लाभ मिल रहा है। और पूर्वोत्तर के राज्यों में तेजी से विकास हो रहा, उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा की कांग्रेस के एजेंडे में विकास नहीं है।

यह भी पढ़े :- CM Yogi का त्रिपुरा दौरा,मुख्यमंत्री ने गोरक्षनाथ मंदिर में पूजन कर,भरेंगे चुनावी हुंकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *