जूते के बिजनेस में पैसा लगाने के नाम पर आकाश चोपड़ा को 33 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. एक पिता-पुत्र कमलेश पारिख और ध्रुव ने आकाश से पैसा ले तो लिया, लेकिन तय समय पर लौटाया नहीं. आकाश चोपड़ा ने आगरा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट कराई है.
News jungal desk :– कहते हैं पैसे के मामले में किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए । और शायद किसी बहुत करीबी के सताये गए व्यक्ति ने ही ऐसा कहा होगा । हाल ही में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को ठगा गया है । पैसे के मामले में उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति पर भरोसा कर लिया है । जिसने उनके लगभग 33 लाख रुपये हड़प लिए है । अब मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है ।
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा इन दिनों काफी प्रसिद्ध हैं । और उनकी कमेंटरी काफी अलग होती है और उनकी कही बहुत सी बातें अकसर वायरल हो जाती हैं । और आकाश चोपड़ा ने आगरा में पुलिस को दी शिकायत में बोला है कि जूते का काम करने वाले एक बिजनेसमैन कमलेश पारिख और उनके बेटे ध्रुव ने उनसे 33.3 लाख रुपये लौटाये नहीं हैं । और दोनों ने उनसे लौटाने की शर्त पर पैसा निवेश करवाया था ।
आकाश चोपड़ा ने बोला है कि उन्होंने कमलेश और ध्रुव के बिजनेस में 57.8 लाख रुपये निवेश किए थे. ध्रुव ने 30 दिनों के अंदर पैसा लौटाने की बात कही थी, लेकिन 1 साल बाद भी उन्होंने केवल 50 फीसदी पैसा ही वापस किया है ।
नोटरीकृत समझौता तोड़ा, चेक भी हुए बाउंस
आकाश ने अपनी शिकायत में कहा है, “हमने औपचारिक रूप से नोटरीकृत समझौता किया, जिसमें शर्त थी कि ध्रुव को 20% लाभ के साथ 30 दिनों के भीतर पैसा वापस करना था । और वसूली के लिए पोस्ट-डेटेड चेक भी प्रदान किए गए थे . और , एक साल बाद, केवल 24.5 लाख रुपये वापस किए गए हैं । और जारी किए गए दो चेक बाउंस हो गए हैं ।
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चोपड़ा ने मामले के मुख्य आरोपी कमलेश से बात की है । जिसने कहा था कि वह अपने बेटे की तरफ से उसे (आकाश चोपड़ा को) रकम का भुगतान करेगा । लेकिन जब उन्हें रकम नहीं मिली तो कानूनी नोटिस जारी किए गए है । पिता और पुत्र ने चोपड़ा के साथ सभी तरह का कम्युनिकेशन बंद कर दिया है । जिसके कारण उन्हें 33.3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है ।
पारिख पिता-पुत्र का रिकॉर्ड भी खराब!
हालांकि पारिख पिता-पुत्र द्वारा की गई यह पहली कथित रूप से धोखाधड़ी का मामला नहीं है । और इसी साल फरवरी में क्रिकेटर दीपक चाहर के परिवार की तरफ से भी दोनों खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी । भारतीय तेज गेंदबाज चाहर की पत्नी जया भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि दोनों ने बिजनेस वेंचर की आड़ में उनसे 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, जिसके बाद शिकायत की गई और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
Read also :-गोरखपुर में अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए देना होगा चार्ज, 15 दिन के भीतर कर लें ये काम