News Jungal Media

पवन गुप्ता का कांग्रेस के कानपुर महानगर अध्यक्ष पद से हटना लगभग तय!

महेश शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार)

कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन में गूंजा कानपुर ..पवन का एक बेटा अभिमन्यु सपा तो दूसरा काशीवार भाजपा में है |

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व प्रत्यासी आलोक मिश्रा राहुल गांधी के बयान की ओट में पवन गुप्ता को महानगर अध्यक्ष पद से हटाने की सीधी मुहिम चला दी है। इससे कानपुर अध्यक्ष बदले जाने के हालात उतपन्न हो गए हैं।

पार्टी शीर्ष नेतृत्व को कनपुरिया नेता की दहाड़ ने हिला दिया। लोकसभा चुनाव में कानपुर नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आलोक मिश्रा ने अहमदाबाद में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में सार्वजनिक रूप से गंभीर सवाल उठाया है। यदि आलोक पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो यह तो तय है कि कांग्रेस में लोकतंत्र अभी बचा हुआ है और शीर्ष नेतृत्व सुनता है। ऐसे में पवन के सिंहासन में हालाडोला शुरू हो गया है। मालूम हो कि राहुल गांधी हालिया भाषण में ऐसे नवताओं से पार्टी को बचाने की नसीहत दी थी। आलोक के भाषणीय साहस से जहां एक ओर कानपुर कांग्रेस में पूर्व अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी कैम्प में राहत की सांस ली है वहीं पवन कैम्प में हलचल मचा दी है।

पहले ही बन गयी थी पवन के खिलाफ हल्लाबोल योजना
कानपुर। पवन के खिलाफ अहमदाबाद में हल्लाबोल की योजना दो दिन पहले ही आलोक मिश्रा के अड्डे पर बना ली गयी थी। प्लानिंग के तहत अहमदाबाद के लिए आलोक मिश्रा के साथ नौशाद आलम मंसूरी और पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी भी हवाई जहाज से हवाई जहाज से उड़े थे। इसे कानपुर अध्यक्ष के खिलाफ खुली बगावत का रूप में देखा जा रहा है।

अहमदाबाद में आलोक, नौशाद व बंदना मिश्रा

Exit mobile version