Site icon News Jungal Media

कांग्रेस ने पीएम मोदी को कहा, ‘अकबर द ग्रेट और मोदी द इनॉग्रेट’

New Parliament Building Inaugurate कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी पर तेज हमला बोला है। कांग्रेस नेता जयराम ने कहा कि ये पीएम मोदी का अहंकार ही है जिसकी वजह से राष्ट्रपति इस समारोह में नहीं आएंगी।

New Delhi, Sep 05 (ANI): Congress leader Jairam Ramesh addresses a press conference on Bharat Jodo Yatra, at AICC headquarters, in New Delhi on Monday. (ANI Photo)

News Jungal Desk:  कांग्रेस ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर अपना हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस ने कहा कि ”एक व्यक्ति के अहंकार और आत्मप्रचार की इच्छा” ने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को परिसर के उद्घाटन करने के अपने संवैधानिक विशेषाधिकार से दूर कर दिया है।

20 विपक्षी दलों का संसद भवन उद्घाटन से बहिष्कार

उधर कांग्रेस के हमले के एक दिन बाद 20 विपक्षी दलों ने मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के अपने फैसले की घोषणा कर दी। कांग्रेस, वामपंथी, टीएमसी, सपा और आप सहित 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब “लोकतंत्र की आत्मा को खत्म कर लिया गया है” तो उन्हें एक नई इमारत में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई पड़ती।

वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला अगर नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं करते हैं, तो उनकी पार्टी इसमें शामिल नहीं होगी।

NDA ने भी विपक्ष पर किया जोरदार पलटवार

विपक्ष के बहिष्कार के ऐलान के बाद, भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने भी तीखा पलटवार किया था, जिसमें विपक्ष के रुख को “लोकतांत्रिक लोकाचार और देश के संवैधानिक मूल्यों का घोर अपमान” बताया था।

दूसरी तरफ 19 विपक्षी दलों ने अपने संयुक्त बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने का निर्णय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अपमान है।

Read also: 2024 को लेकर जानें प्लान नीतीश की टीम में क्यों हुई पुराने साथी की वापसी, कैसे संभालेंगे नेशनल ड्रीम की कमान?

Exit mobile version