Site icon News Jungal Media

सक्रिय हुआ कोरोना, केंद्रीय स्वास्थय सचिव करेंगे राज्यों के साथ बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण सोमवार शाम को COVID-19 की तैयारियों की समीक्षा हेतु एक बैठक करेंगे। इस बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य सचिव और कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण समझी जा रही है।

देश में कोरोना के मामले दिनोंदिन बढ़ रहे हैं। सोमवार को लगातार छठे दिन एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज शाम को COVID-19 की तैयारियों की समीक्षा हेतु राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा एक बैठक करेंगे।

मॉक ड्रिल की योजना

इस बैठक में मॉक ड्रिल की जानकारी भी दी जाएगी, क्योंकि 10-11 अप्रैल के लिए एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की योजना बनाई जा रही है, जिसमें सभी जिलों से कई स्वास्थ्य केंद्रों के भाग लेने की उम्मीद है। देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 

कोरोना के 1805 नए मामले दर्ज

बता दें, सोमवार को कोरोना के 1,805 नए मामले सामने आए, जबकि 134 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 10,000 के आंकड़े को पार कर चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। लगातार छठे दिन कोरोना के एक हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। 

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.19 प्रतिशत

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.19 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.39 प्रतिशत दर्ज की गई है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि सक्रिय मामले बढ़कर 10,300 हो चुके हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सक्रिय मामलों की संख्या कुल 9,433 बताई थी।

छह लोगों ने गंवाई जान

छह लोगों की मौतों के बाद अब मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 5 लाख 30 हजार 837 हो गई है। चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 24 घंटे की अवधि में एक-एक, जबकि केरल में दो लोगों की मरने की जानकारी सामने आई है।

कोविड रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत

आंकड़ों में कहा गया है कि कोविड मामलों की कुल संख्या 4.47 करोड़ (4,47,05,952) दर्ज हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.02 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Read also: Tejashwi Yadav बने पिता, राजश्री ने दिल्ली में बेटी को दिया जन्म; लालू की बेटियों ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Exit mobile version