देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 12193 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 10765 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 67556 हो गई है।
News Jungal Desk: देश में 1 दिन बाद ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 12,193 मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले, कल यानी 21 अप्रैल को कुल 11,692 नए मामले दर्ज हुए थे।
67 हजार ऊपर पहुंचे एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर अब 67,556 हो चुके हैं। इससे पहले 21 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 66,170 थी। 24 घंटों में कोरोना से 10,765 मरीज रिकवर हुए हैं। अब तक 4 करोड़ 42 लाख 83 हजार 21 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।
24 घंटों में कोरोना से 42 लोगों की मौत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 42 मरीजों की जान भी गई है। देश में कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 300 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। वहीं देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 48 लाख 81 हजार 877 मामले सामने आ चुके हैं।
- डेली सकारात्मक दर- 6.17 फीसदी
- साप्ताहिक सकारात्मक दर- 5.29 फीसदी
- एक्टिव केस की संख्या- 0.15 फीसदी
- रिकवरी रेट – 98.66 फीसदी
- मृत्यु दर- 1.18 फीसदी
Read also: मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल में रखे जाने के मामले में वकील की फीस का बिल 55 लाख रुपये