फिर से डराने लगा कोरोना, एक्टिव केस 7 महीनों में बढ़कर 40 हजार के पार…

भारत में कोरोना के मामलों में कुछ दिनों से तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ताजी सूचना के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 7830 मामले बढ़े हैं जो सात महीनों में सबसे अधिक है। इस तरह सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40215 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वयं इस बात की जानकारी दी है।

News Jungal desk: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,830 मामले बढ़े हैं, जो 7 महीनों में सर्वाधिक है। इस तरह सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,215 हो गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए कोरोना आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 7,830 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक नए मामले पिछले 223 दिनों में सबसे अधिक हैं और अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,215 पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई है, जिसमें से 16 नई मौतें दर्ज की गई हैं। दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो और गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में एक-एक और केरल में 5 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है।

इस तरह देश में कोरोना मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,47,76,002) दर्ज की गई है। वहीं, भारत में पिछले साल 2022 में 1 सितंबर को कोरोना के 7946 मामले 1 दिन में दर्ज हुए थे।

आंकड़ों से पता चलता है कि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,04,771 दर्ज हुई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज हुई।

Read also: जम्मू-कश्मीर में भूकंप से डोली धरती,रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top