Site icon News Jungal Media

जल्द आ रहा है देश का पहला रिटेल REIT IPO, इस तारीख को खुलेगा पब्लिक इश्यू

REIT IPO नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट द्वारा लाया जाने वाला यह आईपीओ देश का पहला रिटेल आईपीओ होगा। कंपनी की योजना 3200 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसमें फ्रैश इश्यू और ऑफर फॉर सेल भी शामिल हैं।

News Jungal Desk: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन के स्पॉन्सर वाली नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट मई की शुरुआत में शेयर बाजार से REIT IPO के जरिए 3200 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की ओर से पेश किया जाने वाला यह आईपीओ 9 मई को खुलेगा।

REIT का पूरा नाम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (Real Estate Investment Trust) है। नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट द्वारा पेश किया जाने वाला यह आईपी देश का पहला रिटेल रियल एस्टेट यील्ड वाला REIT होगा। इससे पहले भी देश में तीन REIT लिस्ट हो चुके हैं, लेकिन वे तीनों ऑफिस रियल एस्टेट से संबंधित थे।

IPO में फ्रैश इश्यू और OFS दोनों शामिल

SEBI के पास दाखिल किए गए दस्तावेज के मुताबिक, इस पब्लिक इशू का कुल साइज 3200 करोड़ रुपये का हो सकता है। इसमें 1400 करोड़ का फ्रैश इश्यू और 1800 करोड़ रुपये का OFS शामिल होगा। पिछले साल नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट ने बाजार नियामक सेबी के पास रिटेल आरईआईटी लाने के लिए DHRP जमा कराई थी। कंपनी की ओर से पहले इश्यू साइज 4,000 करोड़ रुपये तय किया गया था।

क्या है REIT?

REIT निवेश का एक लोकप्रिय माध्यम है, इसकी मदद से बड़ी -बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां निवेशकों को ऑफिस पार्क और मॉल्स जैसी रियल एस्टेट में निवेश करने का मौका देती हैं। REIT शेयर की तरह ही होता है और इसकी एक्सचेजों पर खरीद बिक्री कर सकते हैं।

मौजूदा समय में भारत में माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी (Mindspace Business Parks REIT), ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट (Brookfield India Real Estate Trust) और एंबेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी (Embassy Office Parks REIT) एक्सचेंजों पर लिस्ट हो चुका है।

Read also: Atiq Murder Case: अतीक ने खुद पर हमले की रची थी साजिश! फरार गुर्गा सद्दाम पर बढ़ी इनाम की राशि

Exit mobile version