News Jungal Media

Kanpur crime: गौवंश के साथ किया दुष्कर्म, पेड़ से बांधकर गला रेतकर कर की हत्या,जांच में जुटी पुलिस…

गाय मालिक का आरोप है कि किसी ने उनकी गाय को चोरी कर उसके साथ कुकर्म कर गला रेत कर हत्या कर दी। गाय का मुंह दुपट्टे से बंधा हुआ है और आगे के पैरों को भी पेड़ से रस्सी के सहारे बांधा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया है।

News jungal desk: कानपुर में हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के कमर्शियल ग्राउंड में एक गाय का पेड़ से बंधा शव बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना पर आक्रोशित स्थानीय लोगों की भीड़ मैदान पर जमा हो गई। पुलिस को जानकारी देकर आरोपियों की तलाश और  गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी।

वहीं, गाय मालिक का आरोप है कि किसी ने उनकी गाय को चोरी कर उसके साथ कुकर्म कर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। गाय का मुंह दुपट्टे से बंधा हुआ है और आगे के पैरों को भी पेड़ से रस्सी के सहारे बांधा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, बजरंग दलविश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता एसीपी नौबस्ता कार्यालय  प्रदर्शन करने जा रहे हैं।  बता दें कि एक माह पहले भी गोवंश से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया था। गुजैनी क्षेत्र में मवेशी के साथ दुष्कर्म करते युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

इस हरकत के बाद शर्मसार परिजन घर में ही कैद हो गए थे। वहीं, बृजेश मिश्रा के जानवरों से कुकर्म करने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया था। आरोपी पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और फिर घर में ही रहने लगा था।

Read also: लड़के को अपनी मां पर किया कुल्हाड़ी से हमला, चरित्र पर करता था शक, इलाज के दौरान हुई मां की मौत…

Exit mobile version