कानपुर की पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने पोलित ब्यूरो से दिया इस्तीफा

महेश शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार)

कानपुर: कानपुर की पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो और केंद्रीय कमेटी का सदस्य पद छोड़ दिया। उनके साथ ही प्रकाश करात, वृंदा करातमाणिक सरकार भी पार्टी की अपैक्स बॉडी से अलग हो गए हैं। यह फैसला पार्टी के मदुरई (तमिलनाडु) में हुए महासम्मेलन में 75 साल से ऊपर के लोगों की जगह नए युवा चेहरों को लाने के निर्णय के बाद लिया गया।


कानपुर के सिविल लाइन की रहने वाली कॉमरेड सुभाषिनी अली सहगल ट्रेड यूनियन और राजनीति के क्षेत्र का जाना पहचाना नाम है। उनके पिता कर्नल प्रेम कुमार सहगल और मां डॉ लक्ष्मी सहगल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सेना आईएनए कमांडिंग पोस्ट पर थे। उनके पूर्व पति मुजफ्फर अली और बेटा शाद अली सुप्रसिद्ध फिल्मकार हैं। कानपुर सुभाषिनी की कर्मभूमि है।
आप ही बताइए ये और कौनसी पार्टी में होता है कि नए लोगों को लाने के लिए वरिष्ठ नेता अपना पद छोड़ दें ? और अपना पद छोड़ने के बाद वो बेटा, बेटी , दामाद, भतीजे आदि को नेता बनाने के बजाय नए लोगों को मौका दें ? रविवार को तमिलनाडु के मदुरई में सम्पन्न हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राष्ट्रीय महासम्मेलन में यही हुआ। पार्टी ने ये नियम बनाया था कि 75 साल से ज़्यादा जो भी लोग पॉलिट ब्यूरो व केन्द्रीय कमेटी में हैं वे इस सम्मेलन में पद छोड़ देंगे। इसी नियम के अनुसार कॉमरेड बृंदा करात , कॉमरेड प्रकाश करात , कॉमरेड सुभाषिनी अली, त्रिपुरा के कई बार मुख्यमंत्री रहे माणिक सरकार, जी रामाकृष्णन व अन्य बड़े नेताओं ने खुद ही पॉलिट ब्यूरो व केन्द्रीय कमेटी के पद छोड़ दिए। मार्गदर्शन के लिए ये बतौर आमंत्रित सदस्य कार्य करते रहेंगे।


माकपा में ऐसा होता है कि हर तीन साल में पार्टी का महासम्मेलन होता है और जो सम्मेलन में तय होता है वही सबको मानना होता है। बेशक आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट अपने सबसे मुश्किल दौर में हैं और चुनौतियाँ बहुत बड़ी हैं। पॉलिट ब्यूरो व केन्द्रीय कमेटी के पद छोड़ने वाले सभी नेताओं को देश मे वाम कार्यकर्ता लाल सलाम कहकर सम्मान व्यक्त कर रहे हैं। सांप्रदायिकता, कॉर्पोरेट व नवफ़ासीवादी रुझानों वाली मोदी सरकार के खिलाफ पार्टी की लड़ाई नए नेतृत्व में जारी रहेगी। ये कॉमरेड मार्ग दर्शक होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top