‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस (Crew Box Office Collection Day 2) पर दस्तक दे चुकी है। टीजर रिलीज के वक्त से ही दर्शक फिल्म की राह देख रहे थे। वहीं अब शुक्रवार को थिएटर्स में क्रू को रिलीज कर दिया गया है। आते ही फिल्म ने सारा बिजनेस हथिया लिया है। दो दिनों में ‘क्रू’ की कमाई देखकर लग रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी उड़ान लेने वाली है।
करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म ‘क्रू’ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था। फिल्म ने रिलीज के पहले ही माहौल बना दिया था। टीजर के आते ही दर्शकों में इस फिल्म के लिए रूचि बन गयी थी और जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ, तो बस ‘क्रू’ की ही चर्चा होती रही है। दर्शकों की बेसब्री के बीच शुक्रवार, 29 मार्च (Crew movie release date) को फिल्म रिलीज कर दी गई।
इसके साथ ही अब फिल्म के पहले दो दिनों की बिजनेस रिपोर्ट भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर ‘क्रू’ (Crew Box Office Collection Day 2) ने कैसी उड़ान भरी….
Crew Budget And Collection in Hindi:
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को 10.87 करोड़ का कलेक्शन किया है | वहीं अपने ओपनिंग डे यानि गुड फ्राइडे के मौके पर फिल्म ने 10.28 करोड़ का बिज़नस किया था | तो बात दो दिन की कमाई की करें तो इस फिल्म ने अब तक 21.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है | यह फिल्म लगभग 40 से 50 करोड़ के बजट (Crew Movie Budget) में बनी हैं |
Crew Movie Review in Hindi:
ऐसे देश में जहाँ एयरलाइंस के कारोबार से जुड़ी कंपनियों के बन्द होने का इतिहास लंबा है और एक एयरलाइन कंपनी का राजकुमार जैसा मालिक, खूबसूरत परियों के बीच राजकुमार की तरह, विदेश में अपनी संपत्ति का आनंद ले रहा हो, वहाँ एक ‘सच्ची’ घटना के बारे में एक हास्य फिल्म बनाना सरल नहीं है।
सिनेमा समाज की सच्चाई दिखाता है। बहुत चतुराई से दर्शकों को देश की असल नब्ज पकड़ाता है और खुद उनके साथ सिनेमाहाल की कुर्सियों पर बैठकर ठहाके लगाता है।
हास्य और व्यंग्य की बहुत बारीक लकीर पर संतुलन बनाकर चलती निर्देशक राजेश ए कृष्णन की फिल्म ‘क्रू’ बहुत कमाल की फिल्म है, यह फिल्म दो घंटे का समय हँसी खुशी निकाल देती है और आज के समय में फिल्म निर्देशक की सबसे बड़ी जीत यही है।
विज्ञापन फिल्मों से ओटीटी सीरीज ‘ट्रिपलिंग’ के जरिये सिनेमा तक पहुंचे राजेश ए कृष्णन ने बस इन तीन कहानियों से अपनी तरफ दर्शकों का ध्यान खींचा है |
Crew Movie Cast:
- तब्बू गीता सेठी, इन-फ़्लाइट सुपरवाइज़र, कोहिनूर एयरलाइंस के रूप में
- करीना कपूर खान जैस्मीन कोहली, सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट, कोहिनूर एयरलाइंस के रूप में
- दिव्या राणा, जूनियर फ्लाइट अटेंडेंट, कोहिनूर एयरलाइंस के रूप में कृति सैनन
- जयवीर सिंह राठौड़, सीमा शुल्क अधिकारी के रूप में दिलजीत दोसांझ
- कपिल शर्मा (विशेष उपस्थिति) अरुण सेठी, डिफॉल्टर मिलियनेयर के रूप में
- कोहिनूर एयरलाइंस के सीएफओ पृथ्वीराज मित्तल के रूप में राजेश शर्मा
- कोहिनूर एयरलाइंस के अध्यक्ष विजय वालिया के रूप में शाश्वत चटर्जी
- नानू के रूप में कुलभूषण खरबंदा
Crew Storyline in Hindi:
इस फिल्म की कहानी आधारित है तीन लड़कियों पर जोकि एक एयरलाइन कंपनी में काम करती हैं | इन तीनों लड़कियों को छह माह से वेतन नहीं मिला है | जिस एयरलाइन कंपनी में वे काम करते हैं उसका मालिक विदेश में है। कंपनी का एक कर्मचारी उनके लिए यहाँ से लेकर विदेश तक ‘खास’ सप्लाई कर रहा है |
मामला तब सामने आता है जब एक दिन एक पायलट 35,000 फीट की ऊंचाई से गिर जाता है और सोने की तस्करी का मामला सामने आता है |
कहानी में असली मोड़ यहीं से शुरू होता है | लोग विदेशों से तस्करी के जरिए सोना देश में लाते हैं। यहाँ उल्टा हो रहा है। तीनों बड़ी कोशिशें करती हैं इस नए ‘ज्ञान’ से अपनी माली हालत सुधारने की, लेकिन मामला एक होशियार कस्टम दरोगा के चलते पकड़ा जाता है।
लेकिन, ध्यान रहे कि ये महिला प्रधान फिल्म है और यहाँ तो तीन तीन महिलायें हैं। तीनो ने देश के ‘कोहिनूर’ को वापस लाने का फैसला किया। अगर इस फिल्म की कहानी बेहतर और थोड़ी और अच्छी होती तो यह एक बेहतरीन पारिवारिक मनोरंजक फिल्म हो सकती थी।
ये भी पढ़े: आल्टो के10 से भी बेहतर हैं रेनो क्विड (Renault Kwid) कार, फ़ीचर्स हैं बेहतरीन