IPL 2025: मार्च में होगा आगाज, कोलकाता में खेला जाएगा फाइनल

IPL 2025 : आईपीएल के 18वें संस्करण की शुरुआत 21 मार्च 2025 से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट का पहला और अंतिम मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा।

महिला प्रीमियर लीग का शेड्यूल

IPL 2025

महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, और इसका फाइनल 2 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के मुकाबले लखनऊ, मुंबई, बड़ौदा और बेंगलुरु के मैदानों पर खेले जाएंगे। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि किस मैदान पर कितने मैच होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के कारण हुई देरी

IPL 2025

आईपीएल 2025 की शुरुआत 15 मार्च से होनी थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा, जिसके बाद खिलाड़ियों को आराम देने के उद्देश्य से आईपीएल की शुरुआत 21 मार्च से तय की गई है।

इसे भी पढ़ें : Virat-Anushka in Vrindavan: प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद

कुल होंगे 74 मुकाबले

इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। (IPL 2025)बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों के साथ अगले तीन संस्करणों (2025, 2026, 2027) का शेड्यूल साझा किया है। इस महीने के अंत तक पूरे शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

आईपीएल में लागू होगी आईसीसी आचार संहिता

IPL 2025

आईपीएल संचालन परिषद ने फैसला लिया है कि आईसीसी आचार संहिता का पालन आगामी सत्र से किया जाएगा। अब से खिलाड़ियों पर लेवल 1, 2 और 3 उल्लंघन के लिए आईसीसी द्वारा स्वीकृत जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले आईपीएल की अपनी अलग आचार संहिता थी, लेकिन अब इसे आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार लागू किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top