दिल्ली में मुफ्त बिजली पर गहराया संकट, LG ने रोकी बिजली सब्सिडी…

आतिशी ने प्रेस वार्ता कर एलजी विनय सक्सेना पर दिल्लीवासियों की बिजली सब्सिडी रोकने के आरोप लगाए हैं। केजरीवाल सरकार ने कैबिनेट में इस वित्त वर्ष में भी सब्सिडी देने का निर्णय लिया था लेकिन एलजी उस फाइल को लेकर बैठ गए हैं।

News Jungal Desk: दिल्ली सरकार की बिजली मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता में कहा कि उपराज्यपाल द्वारा फाइल को मंजूरी न देने के कारण दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी रुक जाएगी। दिल्ली की जनता द्वारा चुनी हुई अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को प्रति माह 200 यूनिट तक निशुल्क और 201 से चार सौ तक 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है।

फाइल वापस न मिलने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी: आतिशी

सोमवार से उपभोक्ताओं को भेजे जाने वाले बिजली बिल में किसी प्रकार की सब्सिडी नहीं रहेगी। अरविंद केजरीवाल सरकार ने कैबिनेट में इस वित्त वर्ष में भी सब्सिडी देने का निर्णय लिया था, लेकिन उपराज्यपाल उस फाइल को लेकर ही बैठ गए हैं। उपराज्यपाल के पास फाइल भेजी गई थी, वहां से फाइल वापस नहीं आने तक सब्सिडी का पैसा सरकार जारी नहीं कर पा रही है। पैसे होने के बाद भी सरकार लोगों को सब्सिडी नहीं दे पाएगी।

होगी सामान्य बिलिंग

शुक्रवार सुबह टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड और उसके बाद BIS की दोनों कंपनियों ने उनके पास पत्र लिखकर कहा है कि उसके पास सब्सिडी की कोई सूचना नहीं है, इसलिए वह सामान्य बिलिंग शुरू करनी पड़ेगी। TPDDL से पत्र आते ही वह तुरंत उपराज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगी लेकिन 24 घंटे में भी वह चुनी हुई सरकार के मंत्री को 5 मिनट का समय नहीं दिया है।

राज्यपाल ने दी प्रतिक्रिया

आतिशी की प्रेस वार्ता के बाद एलजी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि बिजली मंत्री को सलाह दी जाती है कि एलजी के खिलाफ अनावश्यक राजनीति और निराधार झूठे आरोपों से किनारा करें। उन्हें झूठे बयानों से लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए, अगर उन्हें और मुख्यमंत्री को दिल्ली की जनता को जवाब देना चाहिए कि इस संबंध में फैसला 4 अप्रैल तक क्यों लंबित रखा गया, जबकि इसकी समय सीमा 15 अप्रैल थी?

Read also: चारधाम यात्रा को लेकर इस बार विशेष सतर्कता, इन बातों का रखें ख्याल, कोई भी चूक हो सकती है खतरनाक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top