Site icon News Jungal Media

CSA ने जारी किया अलर्ट, kanpur सहित 14 जिलों में तेज बारिश, घरों से बाहर न निकलें तो ही बेहतर

 kanpur सहित 14 जिलों में अगले 3 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना weather department ने जताई है।

News Jungal Desk:: कानपुर सहित अन्य जिलों में बुधवार देर रात से शुरू हुई Rain का दौर रुक रुक कर जारी है। जिसके चलते मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को पिछले दो-तीन दिनों से पड़ रही भीषण उमस से राहत मिली है। वही weather department ने kanpur सहित अन्य 14 जिलों में अगले 3 घंटों के बाद बिजली के साथ मध्यम से भारी वर्षा /गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

इन जिलों में जताई संभावना

CSA मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में आगरा, बदायूँ, औरैया, बरेली, एटा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, मथुरा, कासगंज, कुशी नगर, शाहजहाँपुर, उन्नाव में बिजली के साथ मध्यम से भारी वर्षा / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

मूसलाधार बारिश के आसार

CSA के मौसम विज्ञानी डॉ.एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 16 जुलाई तक रुक-रुक कर तेज बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से लगातार नम हवाएं प्रदेश की तरफ आ रही हैं। इससे बारिश (Rain) के आसार बने रहेंगे। 13 जुलाई से फिर पूरे UP में तेज बारिश होने की संभावना है।

Read also: Maharashtra:सड़क न होने के कारण परिजन नही पहुंचा पाए बीमार बच्ची को अस्पताल, रास्ते में हुई मौत

Exit mobile version