UP Weather :CSA ने UP में वज्रपात के साथ अगले कुछ घंटों में घनघोर बारिश की चेतावनी जारी की है।
News Jungal Desk :– CSA ने यूपी में वज्रपात के साथ अगले कुछ घंटों में घनघोर बारिश (Rain) की चेतावनी जारी की है। 7 दिनों से धूप निकलने से उमस भरी गर्मी से लोग एक बार फिर बेहाल हो गए हैं। मानसून की बेरुखी से पूर्वी UP में लोगों को गर्मी एक बार फिर से सताने लगी है। दरअसल आपको बता दें मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है और अगले कुछ घंटों में 4 दिनों तक तेज बारिश के साथ आंधी और वज्रपात की संभावना जताई है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, Kanpur Nagar, उन्नाव,लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, Ghazipur, अलीगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर,Maharajganj, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, Sitapur, हरदोई, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बिजनौर, Hamirpur, महोबा,झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में वज्रपात व बारिश की संभावना है।
Read also : CSA का अलर्ट, उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिनों तक जमकर होगी बारिश !