Site icon News Jungal Media

चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने लिया खतरनाक रूप, गुजरात-मुंबई में उठ रहीं ऊंची लहरें, विमान सेवा प्रभावित, जानें अपडेट

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को देखते हुए गुजरात अलर्ट पर है. बिपरजॉय के गुरुवार को पाकिस्तान के कराची और भारत में गुजरात के तट से टकराने की उम्मीद है. बिपरजॉय इस वक्त पोरबंदर से करीब 340 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मौजूद है. गुरुवार दोपहर तक बिपरजॉय गुजरात के जखाऊ पोर्ट के करीब 125-135 किमी. प्रति घंटे से 150 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार के साथ तट से टकरा सकता है.

News Jungal Desk:–   अरब सागर में उठे ‘बेहद गंभीर’ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (cyclone Biparjoy) के मद्देनजर गुजरात अलर्ट पर है । बिपरजॉय गुरुवार को पाकिस्तान के कराची और भारत में गुजरात के तट से टकराने वाला है । मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ फिलहाल पोरबंदर से करीब 340 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मौजूद है । और इस चक्रवात के गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के साथ लगे पाकिस्तानी तट को मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच पार करने की बहुत ज्यादा संभावना है । और गुरुवार दोपहर तक साइक्लोन बिपरजॉय जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के करीब 125-135 किमी. प्रति घंटे से 150 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार के साथ तट को पार कर सकता है ।

इस बीच, अरब सागर के ऊपर से उठे चक्रवात बिपरजॉय के कारण खराब हुए मौसम के कारण मुंबई में भी समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और विमान सेवा भी कुछ हद तक प्रभावित हुई है । कल शाम मुंबई में कई उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा। चक्रवात की तीव्रता के बढ़ने के साथ शहर में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की सूचना जारी की गई है ।

 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।

Read also : G20 Summit: पीएम मोदी ने काशी को बताया ज्ञान का केंद्र, कहा- भारत में डिजिटलीकरण लाया है क्रांतिकारी परिवर्तन

Exit mobile version