DA Hike: किसानों के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में छप्परफाड़ बढ़ोतरी का हुआ ऐलान

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। 24 घंटे बाद सरकारी कर्मचारियों की महंगाई भत्ते और राहत में छप्परफाड़ बढ़ोतरी के ऐलान होने के आसार हैं…..

DA Hike: होली से पहले किसानों को प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से नई सौगात मिल चुकी है और अब केंद्रीय कर्मचारी और पेंशर्नस की बारी आ गई है। केंद्रीय कर्मचारियों की कल यानी एक मार्च को झोली भरने वाली है। मोदी सरकार बुधवार को केंद्रीय कर्मचारी के महंगाई भत्ते और पेंशर्नस के महंगाई राहत में बढ़ोतरी से संबंधित कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। यानी देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के बाद अब एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स की होली से पहले झोली भरने वाली है। यानी इनकी सैलरी और पेंशन में छप्परफाड़ इजाफा होने के पूरे आसार हैं।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक मार्च बुधवार यानी कल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस बैठक में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों महंगाई भत्ते (DA Hike) और पेंशनर्स के महंगाई राहत में बढ़ोतरी पर मुहर लगा सकती है। अगर ऐसा होता है तो होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा मिल सकता है। इतना ही नहीं सबकुछ ठीक रहा तो 31 मार्च तक कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ पेंशन भी दिया जा सकता है। इसके साथ जनवरी और फरवरी महीने के एरियर का पैसा भी उनके खाते में आ सकता है।

राहत में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी के आसार 

श्रम मंत्रालय की ओर से दिसंबर 2022 के AICPI के आंकड़े भी आ चुके हैं। इससे लगता है कि सरकार द्वारा डीए (DA Hike) और डीआर में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि श्रम मंत्रालय की ओर से जारी दिसंबर 2022 के AICPI के जो आंकड़े आ गए हैं, वो नवंबर के मुकाबले कम हैं। AICPI के जो आंकड़े में जुलाई से नवंबर तक लगातार बढ़ोतरी हुई है। लेकिन दिसंबर में AICPI के आंकड़ों में थोड़ी गिरावट देखी गई है। द‍िसंबर का आंकड़ा नवंबर के मुकाबले ग‍िरकर 132.3 प्‍वाइंट पर पहुंच चुका है। अक्‍टूबर और नवंबर में यह आंकड़ा 132.5 प्‍वाइंट पर था। वहीं स‍ितंबर में 131.3, अगस्‍त में 130.2 और जुलाई में 129.9 पर था। हालांकि इसके बाद भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी के आसार जताए जा रहे हैं।

90,720 रुपये तक बढ़ जाएगी सैलरी

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचार‍ियों (7th Pay Commission) को फ‍िलहाल 38 फीसदी के ह‍िसाब से डीए का भुगतान किया जा रहा है। यद‍ि इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 42 फीसदी तक हो जाएगा। इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये तक हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारीयों और पेंशनधारियों को होगा फायदा

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते ((DA Hike)) में बढ़ोतरी से देश के करीब 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनधारकों को फायदा होने वाला है। सरकार ने साल की शुरुआत में डीए 3 फीसदी तक बढ़ाया था जिसके बाद महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो गया था। फिर 3 फीसदी डीए बढ़ने से महंगाई भत्ता बढ़कर 41 फीसदी हो जाएगा।

Read also: NZ vs ENG: रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने मारी बाजी, सिर्फ 1 रन से जीत लिया मैच

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top