लखनऊ के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है।
News Jungal Desk : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार देर शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला गुरुवार सुबह भी जारी रहा. है । रात भर हुई बारिश से लखनऊ के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज करी गई । लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने बताया है ।
यही नहीं लखनऊ में अभी और बारिश होगी । और यहां पर सुबह से ही पूरे शहर में काले बादलों का पहरा है । लखनऊ के कुछ एक हिस्सों में अभी भी बारिश जारी है । लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है । अभी तक लखनऊ में गर्मी और उमस की वजह से लोगों का हाल बेहाल था ।
लोगों को गर्मी से मिली राहत
अधिकतम तापमान भी लगातार 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ था । जबकि न्यूनतम तापमान भी 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ था । और ऐसे में लोगों को न दिन में राहत मिल रही थी और न ही रात में लोग सुकून से रह पा रहे थे । गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी । लेकिन बुधवार देर शाम से शुरू हुई बारिश की वजह से अब लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है ।
कल है भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश की मानें तो मौसम केंद्र ने पहले ही 28, 29 और 30 को बारिश का अलर्ट जारी किया था । और मॉनसून सक्रिय होने की वजह से बारिश हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को भारी बारिश का भी अलर्ट जारी है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, रामपुर, मुरादाबाद और झांसी में सबसे ज्यादा बारिश हुई है । और इन जिलों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है । अगले पांच दिनों में प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी । 30 जून यानी शुक्रवार को कानपुर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है ।
ऐसा रहेगा दूसरे जिलों में तापमान
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक आज वाराणसी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, सुल्तानपुर में 34 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज और मुरादाबाद में 34 डिग्री सेल्सियस, मेरठ, कानपुर और झांसी में 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के करीब अधिकतम तापमान रहने का पूर्वानुमान है । जबकि हमीरपुर, हरदोई और गोरखपुर में 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान रह सकता है । वहीं गाज़ीपुर, गाजियाबाद, फुरसतगंज, बिजनौर और बरेली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि अलीगढ़ और बहराइच में 33 से 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रह सकता है. वहीं नोएडा में अधिकतम तापमान की बात करें तो आज नोएडा में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. इसी के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश होगी ।
Read also : फारूक अब्दुल्ला बकरीद पर अल्लाह को याद कर हुए भावुक, UCC पर बोले- कहीं कोई तूफान न आ जाए