Site icon News Jungal Media

BPSC 2023 : प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन के लिए तारीख हुई निश्चित, अभ्यर्थी मेंस के इस नए पैटर्न को समझकर ही भरें फॉर्म

BPSC 2023 Notification : आयोग द्वारा पदों का विवरण दो सारणी में दिया गया है। प्रथम सारणी में 235 पद तथा द्वितीय सारणी में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी कर कुल 111 पद हैं।

News jungal desk; बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित कर दी है। BPSC के अनुसार, 15 जुलाई 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगे। सभी अभ्यर्थी 5 अगस्त 2023 तक आयोग की वेबसाइट पर जाकर जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा यानि मेंस एग्जाम देना होगा। मेंस एग्जाम के लिए चुने जाने वाले उम्मीवारों की संख्या कुल संसूचित रिक्तियों की दस (10) गुणी होगी। इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के मन में कई प्रकार के सवाल उठ रहे होंगे जिसके लिए BPSC ने अपने नोटिफिकेशन में कई चीजें स्पष्ट की है। आइए जानते हैं इस बारे में… 

मेंस एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों को भरना होगा ऑनलाइन फॉर्म;

विभिन्न पदों के लिए दिए गये वैकल्पिक विषय अलग होंगे;

अंग्रेजी और हिन्दी भाषा में पूछे जाएंगे मेंस एग्जाम के प्रश्न ;

पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी पद वालों को 300 अंक की निबंध की परीक्षा भी:

दिव्यांग अभ्यर्थियों को मेंस पास करने के लिए 32% अंक लाना अनिवार्य:

मुख्य (लिखित) परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5% ,अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं अनुसूचित जाति / जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर कर दिये जाएगे। मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाये जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या अधियाचित रिक्तियों के ढाई गुणा होगी। कोटिवार समान कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन व्यक्तित्व परीक्षण के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..500 करोड़ की हेराफेरी, ईडी सचिन सावंत को किया अरेस्ट

Exit mobile version