मध्यप्रदेश के चुरहट में बेटियों के लिए ,बेटी सम्मान योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप चेक किया गया वितरण , पूर्व मुख्यमंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम ।
News Jungal Desk Kanpur : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह जी की स्मृति में चुरहट की बेटियों को छात्रवृत्ति दी गई | चुरहट में आयोजित यह कार्यक्रम सर्वप्रथम थाना तिराहे में स्वर्गीय अर्जुन सिंह की मूर्ति पर अजय सिंह, राहुल भैया व मोनिका ,विजय गुप्ता अध्यक्ष नगर परिषद चुरहट ने माल्यार्पण कर अगला कार्यक्रम शिव प्रांगण में शुरू हुआ । यह आयोजन पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की उपस्थिति में किया जा रहा है। छात्रवृत्ति देने के लिए चुरहट क्षेत्र की छात्राओं से आवेदन लिए गये थे। जिनमें से 11 छात्राओं का चयन किया गया है । उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चयनित इन छात्राओं में से आठ को प्रति माह पांच हजार रूपये तथा तीन को दो हजार पांच सौ रूपये प्रतिमाह एक वर्ष तक मासिक छात्रवृत्ति मिलेगी । इस छात्रवृत्ति Scholarship की कुल राशि 5 लाख 70 हजार रुपये है।सभी 11 छात्राओं का सम्मान और छात्रवृत्ति वितरण किया गया.यह कार्यक्रम शिव विद्यालय, चुरहट थाना के सामने, शुरू हुआ .
कुंवर अर्जुन सिंह के द्वारा कई ऐसे कार्यक्रम का क्रियान्वयन कराया गया बहुत सी ऐसी देन आज भी दिख रही हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता ,गरीबों के मसीहा राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अर्जुन सिंह जब तक रहे राज्य और राष्ट्रीय राजनीति के फलक पर सितारा बनकर जगमगाते रहे लेकिन राजनेता के रूप में पहचाने जाने और कांग्रेस का चाणक्य कहलाने वाले इस व्यक्ति के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि नेता बनने से पहले वह अभिनेता बनना चाहते थे बॉलीवुड खूब नाम कमाना चाहते थे वह शख्स थे अर्जुन सिंह .
वे अभिनेता तो नही बने लेकिन उनकी इस ख्वाहिश को उनके पोते अरुणोदय सिंह ने तीन बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और पांच बार केंद्रीय मंत्री व राज्यपाल रह चुके अर्जुन सिंह के पोते अरुणोदय सिंह बॉलीवुड का एक जाना पहचाना नाम है इसी के अंतर्गत अर्जुन सिंह के स्मृत आयोजन मैं छात्रवृत्ति वितरण का समारोह किया गया है कार्यक्रम में रीवा नगर निगम के मेयर श्री अजय मिश्रा, सतना नगर निगम के पूर्व मेयर श्री राजाराम त्रिपाठी एवं रीवा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजी. राजेंद्र शर्मा साथ ही चुरहट से गणमान्य नागरिक मोनिका विजय गुप्ता देवेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह भदौरिया रुद्र प्रताप सिंह बाबा लाल चंद गुप्ता आनंद सिंह रतीभान पटेल देवेंद्र सिंह दादू रामविलास पटेल महिला अध्यक्ष शकुंतला पांडे राजभान सिंह सतना ज्ञान सिंह सीधी भारत सिंह कमलेश्वर सिंह पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद चुरहट अरुण तिवारी पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन विजय गुप्ता ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री राम सुमिरन सेन रमाकांत पांडे अखिलेश पांडे बृजेश पांडे पूर्व पार्षद जगदीश गुप्ता दिनेश सिंह अनिरुद्ध सिंह एवं वार्ड क्रमांक 1 पार्षद अफजल खान उपस्थिति विशेष तौर पर रही ।
यह भी पढे : Health Tips: गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को पैदा करती है नींद की कमी