News Jungal Media

Gujarat: बेटी ने की थी लव मैरिज, नाराज परिजनों ने जहर खाकर की सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, दो की हुई मौत…

ढोलका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक दंपती की बेटी ने करीब 1 साल पहले दलित समुदाय के एक व्यक्ति से प्रेम विवाह कर ली थी। इससे परिवार कथित तौर पर नाखुश था।

News jungal desk: गुजरात के अहमदाबाद जिले में बेटी की लव मैरिज से नाखुश एक परिवार ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की । पुलिस के मुताबिक, लड़की के माता-पिता और उसके दो भाइयों ने कथित तौर पर जहर खा लिया। घटना में लड़की के पिता और एक भाई की मौत भी हो गई। 

ढोलका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दंपती की बेटी ने करीब 1 साल पहले दलित समुदाय के एक व्यक्ति से शादी कर ली थी। इससे परिवार कथित तौर पर नाखुश था। उन्होंने बताया कि किरन राठौड़ (52), उनकी पत्नी नीताबेन (50) और बेटे हर्ष (24) तथा हर्षिल (19) ने मंगलवार रात जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की ।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति और उसके बड़े बेटे की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और छोटा बेटा अभी अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा, ‘‘ पड़ोसियों ने घटना के बारे में पता चलते ही एंबुलेंस बुलाई और पुलिस को भी सूचना दी। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति और बड़े बेटे को मृत घोषित कर दिया। महिला और छोटे बेटे का वहां इलाज जारी है।’’

उन्होंने बताया कि राठौड़ की बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों सहित 18 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।

Read also: मंत्री कौशल किशोर के घर हत्या का मामला, पुलिस की जांच से संतुष्ठ नही माॅ , मीडिया के सामने फफक-फफक कर रोई

Exit mobile version