News Jungal Media

Rohtak: घर के अन्दर फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस…

रोहतक पुलिस को सूचना मिली थी कि रामगोपाल कॉलोनी में सुमित नाम के युवक का शव फंदे से लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के सामने शव को नीचे उतारा गया।

News jungal desk: रोहतक की रामगोपाल कॉलोनी में गुरूवार सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव घर के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला है। युवक ने आत्महत्या की या मौत की दूसरी वजह है। इसकी पुलिस जांच कर रही है। 

एसआई सुखबीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली कि रामगोपाल कॉलोनी में सुमित नाम के युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के सामने शव को नीचे उतारा गया। इसके बाद बयान दर्ज कर डेड हाउस में पोस्टमार्टम कराया गया।

थाना प्रभारी प्रलाहद सिंह का कहना है कि मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं। इसके लिए मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की जांच की जाएगी। वहीं, मृतक के भाई विकास का कहना है कि पूरे मामले के संबंध में उनको कुछ नहीं कहना है। यह उनका निजी मामला है।

Read also: डीपफेक पर केंद्र सरकार सख्त, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बुलाई बैठक

Exit mobile version