Site icon News Jungal Media

Hardoi: खेत में सो रहे वृद्ध की मौत, शरीर पर कई जगह जलने के निशान, आग लगने से मौत की आशंका…

थाना प्रभारी रंधा सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी कोई आरोप नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

News jungal desk: हरदोई जिले में बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़रा निवासी वंशीलाल (70) पुत्र रामसहाय बीती रात खाना खाकर गांव के बाहर अपने खेत मे पड़ी झोपड़ी में सोने के लिए गए थे। बुधवार सुबह करीब 10 बजे उनका पोता चाय लेकर खेत गया और वापस आकर घर मे बताया बाबा सो रहे हैं।

जब दोपहर करीब 12 बजे तक जब वंशीलाल घर नहीं गए, तो उनका बेटा अनूप खेत गया। उसने देखा पिता की दाहिनी बांह और गर्दन जल गई है। सिर में भी छाले पड़े थे और उनकी मृत्यु हो चुकी थी। अनूप ने आनन फानन परिजनों को घटना की जानकारी दी। साथ ही, पुलिस को भी सूचित किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक अत्यधिक शराब पीता था। नशे में ही आग लगने से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है। थाना प्रभारी रंधा सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Read also: खुद को शाहजहां मानते हैं BJP सांसद बृजभूषण, बोले- इस संसार में दो ही प्रेमी पैदा हुए…

Exit mobile version