आंध्र प्रदेश रविवार को हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं. इस हादसे के बाद 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 22 ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया. विजयनगरम की कलेक्टर एस नागलक्ष्मी से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं. घायलों को विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
News jungal desk :– आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार को हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है । जबकि 50 लोग घायल हुए हैं । और पुलिस अधीक्षक एम दीपिका ने सोमवार को यह जानकारी दी है । इस भीषण हादसे के बाद 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 22 ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया. ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने इसकी जानकारी दी. विजयनगरम जिले में ट्रेन दुर्घटना के बाद नौ ट्रेनों को विजयवाड़ा-नागपुर-रायपुर-झारसुगुड़ा-खड़गपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया. पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीआर) के अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम सात बजे के आसपास विशाखापत्तनम से लगभग 40 किलोमीटर दूर कांतपल्ले में पलासा पैसेंजर ट्रेन ने रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए ।
विजयनगरम की कलेक्टर एस नागलक्ष्मी से मिली जानकारी के अनुसार रेल हादसे में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं. घायलों को विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को राज्य के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया. ईसीआर ने हादसे से जुड़ी जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन कायम की है. जिन रेलगाड़ियों को रद्द या डायवर्ट किया गया है, उनकी सूची यहां है.
डायवर्ट ट्रेनें
1. 28.10.2023 को मंगलुरु से चलने वाली ट्रेन संख्या 22852 मंगलुरु सेंट्रल-संतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
2. 29.10.2023 को एसएमवी बेंगलुरु से चलने वाली ट्रेन संख्या 12246 एसएमवी बेंगलुरु-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
3. दिनांक 29.10.2023 को तिरूपति से चलने वाली गाड़ी संख्या 20890 तिरुपति-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
4. 29.10.2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
5. दिनांक 29.10.2023 को एसएमवी बेंगलुरु से चलने वाली ट्रेन संख्या 12864 एसएमवी बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
6. दिनांक 29.10.2023 को एसएमवी बेंगलुरु से चलने वाली ट्रेन संख्या 22305 एसएमवी बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
7. ट्रेन नं. 28.10.2023 को कन्याकुमारी से चलने वाली 22503 कन्याकुमारी-एसएमवी बेंगलुरु परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
8. दिनांक 29.10.2023 को एमजीआर चेन्नई से चलने वाली ट्रेन संख्या 12840 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा मेल परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
9. दिनांक 29.10.2023 को वास्को डि गामा से चलने वाली ट्रेन संख्या 18048 परिवर्तित मार्ग से चलेगी
रद्द ट्रेनों की सूची
1. ट्रेन नं. 22860 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-पुरी एक्सप्रेस 30 अक्टूबर को रद्द.
2. ट्रेन नं. 17244 रायगड़ा-गुंटूर एक्सप्रेस भी रद्द.
3. ट्रेन नं. 17240 विशाखापत्तनम-गुंटूर एक्सप्रेस 31 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
Read also :– छेड़छाड़ से परेशान छात्राओं ने खून से लिखा सीएम योगी को पत्र, बोलीं न्याय दीजिए