इस बाजार के एक दुकानदार वरुण तलवार ने बताया कि आधुनिकता के दौर में अब वॉल पेपर और स्टीकर की डिमांड काफी ज्यादा है. अभी दिवाली का समय करीब है और वॉल पेपर की खरीदारी के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ लग रही है ।

News jungal desk :- त्योहार और शादी विवाह के समय लोग अपने घर को नया रूप देने का प्रयास करते हैं । और खासकर दिवाली के आने पर अधिकांश लोग अपने घर और दुकान की रंगाई पुताई और साफ-सफाई में लग जाते हैं । और यह एक परंपरागत रूप है । जो घर को नया और आकर्षक बनाने का एक माध्यम है । और आजकल लोग पेंट कराने के बजाय घर में 3D वॉल पेपर और स्टीकर लगाने को ज्यादा पसंद कर रहे हैं । यह नया और मोडर्न तरीका है, जो घर को आकर्षक और अलग दिखाता है ।
3D वॉल पेपर और स्टीकर विभिन्न रंग, डिजाइन और पैटर्न में उपलब्ध होते हैं । जो घर की दीवारों को जीवंत और रंगीन बनाते है । और आप अपने घर को 3D वॉल पेपर से नया लुक देना चाहते है तो लखनऊ का यह बाजार आप के लिए खास हो सकता है । यहां आपको इंटीरियर वर्क के लिए सभी सामग्री मिलेगी । और इस बाजार के एक दुकानदार वरुण तलवार ने बताया कि आधुनिकता के दौर में अब वॉल पेपर और स्टीकर की डिमांड काफी ज्यादा है। और अभी दिवाली का समय करीब है और वॉल पेपर की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ हो रही है ।
300 रुपए से वॉल पेपर की शुरुआत
वॉल पेपर एक नॉर्मल पेपर होता है जो GSM से संबंधित होता है । और इसमें वॉटरप्रूफ और पीवीसी कोटेड पेपर की विभिन्न वैरायटी होती है । इस पेपर की विशेषता यह है कि यह कम से कम 5 से 10 साल तक चलता है और रिमूवेबल होता है । इस पेपर की शुरुआती कीमत 300 रुपये प्रति 10 मीटर से शुरू होती है और रेट पेपर की क्वालिटी के हिसाब से बढ़ता रहता है । और वरुण ने बताया कि यह एक नया और मॉडर्न तरीका है । जिससे घर को आकर्षक लुक दिया जा सकता है .
घर को देता नया लुक
वॉलपेपर खरीदारी करने वाली महिला ने बताया कि आज के दौर में हर किसी को बदलाव की जरूरत होती है । और पेंट करवाने में काफी समय लगता है । जबकि वॉलपेपर कुछ घंटों में ही लग जाता है. इसके साथ ही, वॉलपेपर घर को नया लुक देता है और यह बजट फ्रेंडली होता है. आप भी वॉल पेपर लेना चाहते हैं तो अपना होगा हिवेट रोड. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है ।
यह भी पढ़ें :–सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा को लगाई फटकार, राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ से मांफी मांगने को कहा