रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। अधिकारियों के अनुसार मंत्री फिलहाल हल्के लक्षणों के साथ होम क्वारंटाइन में मौजूद हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और घर में उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
News Jungal Desk: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मंत्री फिलहाल हल्के लक्षणों के साथ होम क्वारंटाइन में मौजूद हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की जिसमें उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया और उन्हें आराम करने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को दिल्ली में भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में शरीक होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाएंगे।
तेजी से फैल रहा कोरोना
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 40 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,230 हो गई है। इनमें 11 ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।
Read also: लंदन भागने की फिराक में भगोड़े अमृतपाल की पत्नी को एयरपोर्ट में रोका गया