News Jungal Media

Delhi Budget2025-26:दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए बजट का बड़ा ऐलान

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को बजट 2025-26 पेश किया। इस बार एक लाख करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।(Delhi Budget2025-26) बजट में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और प्रदूषण नियंत्रण जैसे प्रमुख मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया है। 9000 करोड़ रुपये स्वच्छ जल और यमुना सफाई के लिए आवंटित किए गए हैं, जिसमें टैंकरों में GPS लगाना भी शामिल है.

पर्यावरण और प्रदूषण के नियंत्रण पर दिया जोर

दिल्ली के पर्यावरण और प्रदूषण को लेकर सतर्क दिख रही है सरकार

यमुना के लिए ऐलान

रेखा गुप्ता ने कहा कि यमुना की सफाई जरूरी है और ये हमारी प्राथमिकता है. 500 करोड़ की लागत से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की मरम्मत और विकास किया जाएगा. जिसमें से 250 करोड़ से पुरानी लाइन को ठीक किया जाएगा. नजफगढ़ नाले के रेनोवेशन के लिए 200 करोड़ का प्रावधान है.

उन्होंने कहा कि सीवर अब समस्या नहीं रहेगी. 200 करोड़ से मुनक नहर को पानी की पाइपलाइन में परिवर्तित किया जाएगा. अभी हरियाणा से पानी आता है. रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 50 करोड़ का प्रावधान है. इमरजेंसी वाटर स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी.

जनता से मिले 10,000 सुझाव

रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार बजट बनाने में जनता की भागीदारी सुनिश्चित की गई।

पिछली सरकार को निशाना बनाया गया

मुख्यमंत्री ने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में दिल्ली विकास के हर पैमाने पर पिछड़ी

दिल्ली बजट 2025-26 के प्रमुख ऐलान

सामाजिक और महिला सशक्तिकरण

आधारभूत संरचना और स्वच्छता

सुरक्षा और निगरानी

आवास और पुनर्वास

परिवहन और बिजली

इसे भी पढ़े :- कोड़ियों में बिक रहे आपके सोशल मीडिया अकाउंट

नगर निगम और प्रशासन

यह बजट दिल्ली को प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ और विकसित शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Exit mobile version