दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने ED के असिस्टेंट डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. उन पर 5 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप है. आरोपों के अनुसार ED के असिस्टेंट डायरेक्टर के पवन खत्री ने शराब नीति मामले में आरोपी अमनदीप सिंह ढल्ल से 5 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी.
CBI ने ईडी अधिकारी पवन खत्री समेत दो अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत के आरोप में शिकायत दर्ज की गई थी.सीबीआई ने गिरफ्तारी की कार्रवाई जांच के बाद की है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि रिश्वत की रकम को अलग-अलग किश्तों में दिया गया.
ईडी के अधिकारयों ने जब जांच की प्रक्रिया शुरू की तब जांच एजेंसी के संदिग्ध अधिकारियों सहित मामले के आरोपियों के आवास पर तलाशी ली. तलाशी टीम को प्रवीण वत्स के घर 2.19 करोड़ रुपये नकद और 1.94 करोड़ रुपये के हीरे के आभूषण मिले. उनके बैंक खाते में 2.62 करोड़ रुपये भी थे.