Delhi Liquor Scam: बहुचर्चित दिल्ली शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में मनीष सिसोदिया ने अब सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई आज होनी है।
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को पांच दिन की रिमांड पर भेजा है। सिसोदिया ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला कर लिया है। उनके वकीलों ने मामले की तत्काल सुनवाई के लिए कोर्ट से अपील की है। वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से मामले में पूछताछ भी शुरू कर दी है।
वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की याचिका पर कहा कि सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है।
Read also: गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए मनीष सिसोदिया ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुक ,तत्काल सुनवाई की मांग की