Site icon News Jungal Media

Delhi MCD Mayor Election 2023 Updates: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए वोटिंग जारी

Delhi MCD Mayor Election 2023 LIVE Updates: दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है।

Delhi MCD Mayor Election 2023 LIVE Updates: दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए सिविक सेंटर में आज यानी बुधवार सुबह से वोटिंग जारी है। मेयर, डिप्टी मेयर के अलावा स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए भी वोटिंग हो रही है। बता दें कि इससे पहले मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए तीन बैठकें हुई हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के म्यूनिसिपल हाउस बुलाने की सिफारिश को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पहले ही मंजूरी दे दी थी। इससे पहले आप और भाजपा सदस्यों के बीच मतभेदों के बाद हुए हंगामे के कारण नगर निगम सदन तीन बार ठप हुआ। सदन की बैठक 6 जनवरी, 25 जनवरी और 6 फरवरी को बुलाई गई थी।

Delhi MCD Mayor Election 2023 Updates…

मेयर के लिए पहले होगी वोटिंग

पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर का चुनाव सबसे पहले कराया जाएगा। साथ ही कहा था कि मनोनीत सदस्य मेयर चुनाव के लिए वोटिंग नहीं कर पाएंगे। दिल्ली नगर निगम की बैठक सुबह 11 बजे हुई।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक आदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सिफारिश के अनुसार, मैं मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्य के चुनाव के लिए बुधवार, 22 फरवरी, 2023 को सुबह 11 बजे दिल्ली नगर निगम की बैठक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी देता हूं।

Read also: पहले गई उपकप्तानी, अब टेस्ट टीम से भी छुट्टी? राहुल के लिए मुश्किल आगे का सफर…

Exit mobile version